बेरसिया भारतीय किसान संघ द्वारा बैठक कर धरना प्रदर्शन की कार्य योजना बनाई गई
बैरसिया। भारतीय किसान संघ भोपाल की 8 सितंबर को लेकर बैठक ग्राम पंचायत गरेटिया दांगी के सम्मिलित ग्राम सागोनी कला में सम्पन हुई जिसमें किसानों की फसल का लाभकारी मूल्य एवं समर्थन मुल्य पर खरिदी की उचित स्थाई व्यवस्था ऐसा कानून सरकार लाए मिले एवं केन्द्र सरकार द्वारा लायगए तीन कृषि कानून मैं सुधार की आवश्यकता है उनमें तत्काल सुधार किया जावे भोपाल जिले कि ग्रामीण एवं क्षेत्रीय समस्याओं को लेकर एवं 2019- 2020 तथा 2020-2021का बीमा किसानों के खातों में शीघ्र अति शीघ्र डाला जाए व 2019-20 की सोयाबीन की शेष राहत राशि अभी शासन द्वारा किसानों के खाते में नहीं डाली गई है उसको भी शीघ्र डाली जावे बिजली की अघोषित कटौती एवं किसानों को पंप वाली बिजली पर्याप्त उपलब्ध कराई जाए सहकारी समितियों द्वारा किसानों को आसानी से ऋण उपलब्ध एवं खाद बीज नगद राशि समय पर उपलब्ध कराई जाए आदि समस्याओं को लेकर भारतीय किसान संघ द्वारा 8 सितंबर को हजारों की संख्या में चार पहिया वाहन एवं मोटरसाइकिल के साथ भारतीय किसान संघ के कार्यकर्ताओं को भोपाल जिला मुख्यालय पर सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ धरना ज्ञापन भोपाल कलेक्टर को सौंपा जाएगा कार्यकर्ताओं ने हर ग्राम से 50-50 कार्यकर्ताओं के साथ भोपाल जाने का आश्वासन दिया है वहीं दूसरी ओर भारतीय किसान संघ के जिला अध्यक्ष वेदप्रकाश दांगी ने बताया है कि हमारी भारतीय किसान संघ की पूरी टीम भोपाल जिले एवं फंदा और बैरसिया तहसील के प्रत्येक ग्राम में किसानों से 50-50 कार्यकर्ताओं के साथ 8 सितंबर को भोपाल कलेक्टर को धरना ज्ञापन लेने के लिए आग्रह किसानों से कर रहे हैं
आज के इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कैलाश सिंह ठाकुर प्रांतीय, अध्यक्ष वेदप्रकाश दांगी जिला अध्यक्ष, कैलाश गौर जिला उपाध्यक्ष, देवेंद्र सिंह दांगी बैरसिया तहसील अध्यक्ष लोकेंद्र सिंह सोलंकी तहसील मंत्री भारतीय किसान संघ कार्यकर्ता एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे