भोपाल। एप्को द्वारा गत 4 सितंबर से आयोजित गणेश मूर्ति निर्माण प्रशिक्षण में आज 60 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। आज एप्को द्वारा राज्य-स्तरीय दो दिवसीय ऑनलाइन प्रशिक्षण भी आयोजित किया गया। प्रशिक्षण के पहले दिन प्रो. श्री प्रवीण तामोट ने प्रदेश के ईको क्लब के 180 से अधिक शिक्षकों और विद्यार्थियों को पीओपी से बनी और रासायनिक रंगों से रंगी गणेश प्रतिमा के विर्सजन से जलीय स्रोतों पर गंभीर दुष्प्रभावों की जानकारी दी। मूर्तिकार श्री कमलेश वर्मा ने प्रतिभागियों को प्रतिमा तैयार करने के लिये मिट्टी बनाने की विधि की विस्तृत जानकारी दी। कल प्रशिक्षण के दूसरे दिन 8 सितंबर को यह प्रतिभागी तैयार मिट्टी के साथ ऑनलाइन गणेश प्रतिमा बनाना सीखेंगे।
एप्को परिसर में गणेश प्रतिमा निर्माण के लिये आये हुए प्रतिभागियों ने भी इस ऑनलाइन प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लेने की रूचि जाहिर करते हुए लिंक से जुड़ने की माँग की। एप्को द्वारा ऑनलाइन प्रशिक्षित प्रतिभागी अपने घरों में गणेश प्रतिमा का निर्माण करने के साथ दूसरे लोगों को भी प्रतिमा निर्माण प्रशिक्षण देंगे और पीओपी प्रतिमा के जल विर्सजन के दुष्प्रभावों से अवगत करायेंगे।