लंदन। भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला कोरोना के खतरे के बावजूद जारी है। टीम इंडिया के हेड कोच रवि शास्त्री कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। हालांकि, सभी खिलाड़ियों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। इसलिए टेस्ट मैच को फिलहाल जारी रखने का फैसला लिया गया है।
चौथे दिन चाय तक टीम इंडिया ने 8 विकेट पर 445 रन बना लिए हैं। भारत की लीड 346 रनों की हो गई है। उमेश यादव और जसप्रीत बुमराह नाबाद हैं। ऋषभ पंत 50 रन बनाकर आउट हुए और सीरीज में उनका यह पहला अर्धशतक रहा। सातवें विकेट के लिए पंत और शार्दूल ने बढ़िया 100 रनों की साझेदारी निभाई। शार्दूल ठाकुर ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए इस मुकाबले में अपना लगातार दूसरा अर्धशतक पूरा किया। टेस्ट क्रिकेट इतिहास में शार्दूल केवल नौवें खिलाड़ी हैं जिन्होंने 8 या उससे कम नंबर पर टेस्ट बल्लेबाजी की दोनों पारियों में 50+ स्कोर किया है। ठाकुर 60 रनों की शानदार पारी खेली। साथ ही 2019 के बाद यह पहला ऐसा मौका रहा, जब टीम इंडिया ने एक पारी में 400 से ज्यादा का स्कोर बनाया हो। 2019 में इंदौर टेस्ट के दौरान टीम ने बांग्लादेश 493/6 का स्कोर बनाया था।