लंदन। भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मैच लंदन के केनिंग्टन ओवल में खेला जा रहा है। जहां चाय तक इंग्लैंड का स्कोर 227-7 रहा। टीम के पास फिलहाल 36 रनों की लीड हो गई है। इंग्लैंड के लिए ओली पोप 74 और क्रिस वोक्स 4 के स्कोर पर नाबाद है। भारत ने मोइन अली के विकेट लेने का बढ़िया मौका गंवा दिया। इंग्लैंड की पारी के 60वें ओवर में बुमराह गेंदबाजी पर थे और ओवर की अंतिम गेंद यॉर्कर थी, जिसे अली ने खेला। कुछ क्षणों के बाद रिप्ले में दिखाया गया कि गेंद मोइन अली के जूते में पहले लगी थी और सीधे विकेट पर लग रही थी। भारत की ओर से इसको लेकर कोई अपील नहीं हुई और अली को बड़ा जीवनदान मिला। हालांकि, मोइन अली (35) को कुछ ही समय के बाद जडेजा ने आउट कर भारत को सातवीं सफलता दिलाई।
दूसरे दिन की शुरुआत इंग्लैंड ने 53-3 के आगे से की। टीम इंडिया ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 62 पर मेजबान टीम के पांच विकेट हासिल कर लिए, लेकिन इसके बाद ओली पोप और जॉनी बेयरस्टो की जोड़ी ने टीम की पारी को संभालने का काम किया। दोनों ने छठे विकेट के लिए 89 रन जोड़े। यह साझेदारी भारत पर हावी होती नजर आ रही थी, लेकिन मोहम्मद सिराज ने बेयरस्टो (37) को आउट कर भारत को छठी कामयाबी दिलाई।