नई दिल्ली। वर्ल्ड नंबर-1 और 20 ग्रैंड स्लैम अपने नाम कर चुके सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने यूएस ओपन ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट के दूसरे राउंड में जगह बना ली है। जोकोविच ने पहले राउंड के मैच में डेनमार्क के 18 साल के युवा खिलाड़ी होल्गर रुने को 6-1, 6-7, 6-2, 6-1 से हराया। रुने का यह पहला ग्रैंड स्लैम मुकाबला था। उन्होंने जिस तरह जोकोविच को दूसरे सेट में टक्कर दी और हराया उससे अमेरिकी दर्शक उनपर फिदा हो गए। वर्ल्ड नंबर-1 जोकोविच को यह दर्शकों का यह रुख पसंद नहीं आया। सीधा लॉक रूम चले गएमैच के बाद अक्सर दोनों खिलाड़ी दर्शकों का शुक्रिया अदा करते हैं। जोकोविच भी ऐसा जरूर करते हैं। लेकिन, उनके प्रतिद्वंद्वी खिलाड़ी को मिले ज्यादा सम्मान से संभवतः वह नाराज हो गए। मुकाबला खत्म होते ही वे सीधा लॉकर रूम चले गए। उन्होंने दर्शकों की ओर न तो हैंड वेव किया और न ही थैंक यू कहा।