लंदन। टीम इंडिया इस समय इंग्लैंड के खिलाफ ओवल में 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का चौथा मुकाबला खेल रही है। लगाचार चौथे मैच में कप्तान विराट कोहली ने ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को प्लेइंग-11 से बाहर रखा। कई क्रिकेट दिग्गज विराट के इस फैसले से असहमति जता रहे हैं। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने तो इसे पागलपन करार दे दिया है।
वॉन ने ट्वीट कर लिखा जिस खिलाड़ी के नाम टेस्ट क्रिकेट में 413 विकेट और 5 शतक हो उसे प्लेइंग-11 से बाहर रखना पागलपन है। वॉन तीसरे टेस्ट में भी अश्विन को मौका न दिए जाने पर हैरानी जता चुके हैं। भारत और इंग्लैंड की टीमें तीन टेस्ट मैच के बाद 1-1 की बराबरी पर हैं। दिग्गज क्रिकेट कमेंटेटर हर्षा भोगले ने भी अश्विन को प्लेइंग-11 में शामिल न किए जाने को लेकर हैरानी जताई। उन्होंने लिखा-उम्मीद है कि जो फैसले लिए गए वे सही साबित हों, लेकिन अश्विन को बाहर रखना समझ से परे है।