लीड्स। भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला हेडिंग्ले (लीड्स) में खेला जा रहा है। तीसरे दिन दूसरी पारी में भारत ने टी-टाइम तक 1 विकेट गंवाकर 112 रन बना लिए हैं। फिलहाल रोहित शर्मा और चेतेश्वर पुजारा क्रीज पर हैं। दोनों के बीच 78 रन की पार्टनरशिप हो चुकी है। रोहित ने टेस्ट करियर की 14वीं फिफ्टी लगाई। यह इस सीरीज की उनकी दूसरी फिफ्टी है। पहली पारी के आधार पर भारत अभी भी इंग्लैंड से 242 रन पीछे है। भारत की पारी के 32वें ओवर में ओली रॉबिन्सन बॉलिंग कर रहे थे। इस ओवर की 5वीं बॉल रोहित के बैटिंग पैड पर लगी। फील्ड अंपायर ने उन्हें नॉटआउट दिया। इसके बाद रूट के पास डिसीजन रिव्यू सिस्टम (DRS) लेने का मौका था। हालांकि वे 15 सेकेंड में रिव्यू नहीं ले पाए। 00 सेकेंड होते ही उन्होंने DRS के लिए हाथ उठाया, लेकिन अंपायर ने नकार दिया। बाद में रिप्ले में दिखा कि बॉल स्टंप्स पर लग रही थी। वक्त रहते रूट ने रिव्यू नहीं लिया और रोहित को जीवनदान मिल गया।