मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा धूपिया जल्द ही दूसरी बार मां बनने वाली हैं। नेहा ने पिछली प्रेग्नेंसी के आखिरी दिन तक शूटिंग की थी जिसके बाद वो दोबारा अपने तीसरे ट्राइमेस्टर में अपकमिंग एक्शन फिल्म सनक की डबिंग करने पहुंची हैं। इस सेशन के दौरान एक्ट्रेस को सांस फूलने, कमर दर्द और कई परेशानियां हुईं, हालांकि इसके बावजूद उन्होंने सेशल पूरा कर लिया है। अब एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया के जरिए अपना ये अनुभव साझा किया है। नेहा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से डबिंग सेशन की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, तीसरे ट्राइमेस्टर में डबिंग करना एक बेहद अलग काम है। जब मैं शूटिंग कर रही थी तब मुझे जरा भी अंदाजा नहीं था कि मैं इस कंडीशन में वापस आऊंगी। सांस फूलने, कमर दर्द और डकारों के बीच, हमेशा खड़े रहना और बल को फिर से बनाने के लिए बैठे रहना ही एकमात्र रास्ता था।
थर्ड ट्राइमेस्टर में अपकमिंग फिल्म सनक की डबिंग करने पहुंची नेहा धूपिया
अगस्त 20, 2021
0