विधानसभा अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री से चर्चा कर मांग पूरी करने का दिया वचन
भोपाल। विगत 22 वर्षों से अपनी वेतन विसंगति दूर करने की मांग कर रहे पटवारियों द्वारा प्रदेश भर में अनिश्चितकालीन कलम बंद हड़ताल की जा रही है।
इस दौरान रक्षाबंधन पर्व पर रीवा जिले की महिला पटवारियों ने विधानसभा अध्यक्ष श्री गिरीश गौतम के घर पहुंच कर उन्हें रक्षाबंधन पर रक्षा सूत्र बांधा और अपनी बरसों पुरानी वेतनमान विसंगति की मांग को दूर करने का वचन भी लिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार भाई बहन के प्रेम और रक्षा का पर्व रक्षा बंधन पर रीवा जिले की महिला पटवारियों ने मध्य प्रदेश के विधानसभा अध्यक्ष श्री गिरीश गौतम को उनके घर पहुंचकर रक्षा सूत्र बांधा और अपनी वेतनमान विसंगति दूर करने की मांग को पूरा कराने का आग्रह किया। जिस पर विधानसभा अध्यक्ष श्री गौतम ने सहृदयता दिखाते हुए सभी उपस्थित महिला पटवारी बहनों को आश्वस्त किया कि वह इस विषय पर प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से बात करेंगे और पूरा प्रयास करेंगे कि पटवारियों की मांगों को पूरा किया जाए। इसका उन्होंने उपस्थित महिला पटवारियों को वचन भी दिया।