Type Here to Get Search Results !

जिला बार एसोसिएशन के चुनाव से पहले ‘मुक्ताकाश’ अधिवक्ता संवाद का आयोजन

भोपाल। आज रविवार दिनांक 29 अगस्त 2021 को जिला बार एसोसिएशन के सदस्यों द्वारा आगामी बार एसोसिएशन के चुनाव से पहले अधिवक्ता संवाद ‘मुक्ताकाश’ का आयोजन किया गया जहाँ कुछ मुख्य बिंदुओं पर अधिवक्ता एवं बार हित के लिए चर्चा की गयी। इस संवाद में भोपाल के सभी अभिवक्ताओं एवं वर्तमान चुनाव में सम्मलित सभी प्रत्याशी सम्मिलित हुए और अपना-अपना पक्ष बार हित में मंच से साझा किया। जैसा कि विदित है की जिला सत्र न्यायालय में जिला बार एसोसिएशन का दो वर्षीय कार्यकाल होता है जो कि विगत कुछ माह पूर्व समाप्त हो चुका है, तत्पशचात जिला बार एसोसिएशन के आगामी कार्यकारिणी के चुनाव कि घोषणा हो चुकी है। इसी विषय को लेकर कोलार रोड स्थित अलोक धाम गार्डन पर मुक्ताकाश संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें सभी प्रत्याक्षीयों अधिवक्ताओं को संवाद कर अपनी बात रखने का अवसर प्रदान किया गया जिसका उद्देश्य अगले कार्यकाल के लिए एक सशक्त कार्यकारणी का गठन करना तथा अधिवक्ताओं के हितों के साथ ही न्यायपालिका के साथ आपसी सामंजस्य स्थापित करना था।

इस कार्यक्रम का आयोजन वर्तमान वरिष्ठ कार्यकारणी सदस्य अधिवक्ता शिव पूजन सिंह चौहान व अधिवक्ता अनुराग दुबे, कनिष्ठ कार्यकारणी सदस्य, जिला बार एसोसिएशन भोपाल द्वारा आयोजित किया गया जिसमे मुख्य रूप से वर्तमान जिला बार एसोसिएशन के सभी पदाधिकारीगण एवं वर्तमान प्रत्याशी मौजूद रहे जिनको 8 बिंदुओं पर चर्चा के लिए अवसर दिया गया।

आज के कार्यक्रम का एजेंडा था की अधिवक्ता संवाद "मुक्ताकाश"  द्वारा अधिवक्ता एवं बार हित में एक सार्थक पहल।

संवाद के बिन्दु-

१.  ऐड्वकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने के विषय में

. नियमित रूप से न्यायालय पुनः प्रारम्भ कराने के सम्बन्ध में

. किसी भी न्यायालयीन प्रकरण में बिना एन.ओ.सी के किसी अन्य अधिवक्ता को पैरवी की अनुमती देने के विषय में

. समरी ट्रायल (संक्षिप्त विचारण) प्रकरणों में बिना मैमो के प्रकरण में स्वीकार न करने हेतु

. न्यायालय में पदस्त बाबू अधिवक्ता की गैरमौजूदगी में प्रकरण की पेशी न दें

. कोषाध्यक्ष, पुस्तकालयाध्यक्ष, सह सचिव एवं कनिष्ट कार्यकारणी सदस्य पद के  के चुनाव में प्रत्याशी की आयु सीमा निश्चित करने के विषय में

. पदों में चुनाव लड़ने वाले संभावित प्रत्याशी अपने कार्य योजना एवं योग्यता में सम्बन्ध में संक्षिप्त परिचय हेतु संवाद

. न्यायालय परिसर में पोस्ट ऑफिस एवं रेलवे रिजर्वेशन काउंटर हेतु आपकी कार्य योजना

आयोजक

अधिवक्ता शिव पूजन सिंह चैहान

वरिष्ठ कार्यकारणी सदस्य- जिला बार एसोसिएशन भोपाल

मोबाइलरू 9826092582


अधिवक्ता अनुराग दुबे

कनिष्ठ कार्यकारणी सदस्य- जिला बार एसोसिएशन भोपाल

मोबाइलरू 9425609368

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.