मुंबई। मॉडल और गंदी बात फेम एक्ट्रेस गहना वशिष्ठ पिछले कई महीनों से पोर्नोोग्राफी मामले में फंसने के बाद सुर्खियों में हैं। एक्ट्रेस के खिलाफ मालवाणी पुलिस स्टेशन में उन्हीं की फिल्म में काम कर चुकीं एक एक्ट्रेस ने केस दर्ज करवाया था। इस मामले में हाल ही में गहना ने सेशन कोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका दर्ज करवाई थी, जिसे कोर्ट द्वारा खारिज कर दिया गया है। एएनआई के अनुसार, मालवाणी पुलिस स्टेशन में दर्ज हुई शिकायत के मामले में, मुंबई के सेशन कोर्ट ने गहना वशिष्ठ की अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी है। इस केस को अब मुंबई क्राइम ब्रांच को ट्रांसफर कर दिया गया है।
बता दें कि गहना वशिष्ठ और राज की कंपनी के 3 प्रोड्यूसर्स के खिलाफ मुंबई के मालाड के मालवाणी पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज की गई है। गहना वशिष्ठ इससे पहले इसी तरह के एक अन्य मामले में अरेस्ट भी हो चुकी हैं। इन चारों पर हॉटशॉट और कुछ अन्य ऐप के लिए अश्लील कंटेंट बनाने का आरोप है। गहना पर आरोप है कि वो मॉडल्स को पोर्न वीडियोज शूट करवाने के लिए मजबूर करती थीं, और इनकार करने पर एफआईआर करने की धमकी देती हैं।