भोपाल। लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने कहा कि वर्षाजनित बीमारियों पर सतत निगरानी रखें। डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया आदि बीमारियों की रोकथाम पर नागरिकों को उपाय अपनाने के लिए प्रेरित करें। स्वास्थ्य केन्द्र में सर्पदंश के उपचार के इंजेक्शन और रेबीज के इंजेक्शन की उपलब्धता को भी सुनिश्चित रखें। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. चौधरी ने सोमवार को मंत्रालय में आयोजित विभागीय समीक्षा बैठक में यह निर्देश दिये।
स्वास्थ्य मंत्री डॉ. चौधरी ने कहा कि डेंगू का मच्छर स्वच्छ पानी में पलता है। लोग अक्सर गमलों पुराने टायर और अन्य स्थानों पर पानी जमा रहने देते है, जिससे डेंगू मच्छर को पनपने का अवसर मिलता है। नागरिकों को इस बात से अवगत कराया जाए। उन्होंने कहा कि अस्पतालों में सभी प्रकार की बीमारियों का पर्याप्त इंतजाम रहें। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. चौधरी ने स्वास्थ्य सुविधाओं को अधिक से अधिक नागरिकों को उपलब्ध कराने के प्रयास करने के लिये भी कहा। उन्होंने स्वास्थ्य सेवाओं के सुदृढ़ीकरण के लिये की जा रही व्यवस्थाओं की भी समीक्षा की। बैठक में स्वास्थ्य आयुक्त श्री आकाश त्रिपाठी, एमडी एनएचएम श्रीमती छवि भारद्वज और अपर संचालक स्वास्थ्य श्रीमती वीणा सिन्हा सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।