Type Here to Get Search Results !

अखिल भारतीय दांगी क्षत्रिय संघ समाज ने सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार के नाम माननीय गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा जी को सौंपा ज्ञापन

दांगी समाज के प्रतिनिधि मंडल ने की कार्रवाई की मांग

बैरसिया। मोबाइल एप पर एम एक्स प्लेयर के माध्यम से छत्रसाल वेब सीरीज में बासाकला के जागीरदार केशव राय दांगी जी के चरित्र को तथा उनकी छवि को गलत रूप से प्रस्तुत करने   के  उपरोक्त छात्रसाल नामक वेब सीरीज में उसके निर्माता रविंद्र ग्रोवर निर्देशक आनंदी चतुर्वेदी लेखक जेनेस इजदार द्वारा छात्रसाल को महिमामंडित करने के लिए वेब सीरीज के 13 नंबर के एपिसोड में    बासाकला के जागीरदार केशवराय दांगी जी के चरित्र को गलत तरीके से प्रस्तुत किया है जबकि छात्रसाल द्वारा  छोटी-छोटी जागीदार रियासतों को बलपूर्वक अपने साथ मिला लिया गया था तत्कालीन समय में बासाकला की 30 लाख रूपए की जागीर थी जागीरदार केशव राय दांगी जी ने छात्रसाल के साथ आने से मना कर दिया था उससे रुष्ट होकर छात्रसाल ने आक्रमण की धमकी दी थी दोनों के बीच  युद्ध की सहमति बनी  लेकिन धोखे से छात्रसाल  द्वारा    बासाकला के जागीरदार केशवराय दांगी जी को भाला मारकर उनकी हत्या कर दी गई तथा पूरी  जागीर  लूट ली गई जबकि वेब सीरीज में  केशव राय  दांगी जी को औरंगजेब का हितैषी बताया है जो इतिहास के अनुसार सरासर गलत है अखिल भारतीय दांगी क्षत्रिय संघ मध्य प्रदेश इस वेब सीरीज का विरोध करता है तथा मूवी में उनके चरित्र में सुधार की मांग करता है साथ ही निर्माता निर्देशक द्वारा जो चरित्र लिया गया है एक्टर को भी बदलने की मांग करता है क्योंकि उसके अभिनय में बासाकला के जागीरदार  केशव राय दांगी जी की छवि बिल्कुल भी समानता नहीं है अतः माननीय  गृह मंत्री जी को अखिल भारतीय दांगी समाज के पदाधिकारी एवं सामाजिक लोगों के द्वारा ज्ञापन सौंपा गया एवं कार्रवाई करने के लिए अनुरोध किया तत्काल समाज के  वरिष्ठ पदाधिकारी  के द्वारा ज्ञापन दिया गया उपस्थित रहे माननीय दांगी समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगन्नाथ सिंह दांगी जी माननीय दांगी समाज के प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र सिंह दांगी जी माननीय दांगी समाज के राष्ट्रीय चुनाव समिति के अध्यक्ष जगदीश दांगी खिलचीपुर माननीय सीहोर जिला के अध्यक्ष राम सिंह दांगी जी मानवेंद्र दांगी जी दतिया पुनीत पारिया जी इंदौर शेखर दांगी जी इंदौर दांगी समाज के प्रदेश प्रभारी जेडी ठाकुर भोपाल डॉक्टर  बालबहादुर सिंह दांगी राजेंद्र सिंह ठाकुर नारायण सिंह ठाकुर दीपक सिंह दांगी मूरत सिंह दांगी बैरसिया रामकिशोर दांगी जी डॉ रघुवीर सिंह दांगी सीहोर हेमंत सिंह दांगी विदिशा चंद्र प्रकाश  दांगी जी रामेश्वर दांगी ब्यावरा श्रीनाथ दांगी ब्यावरा संतोष दांगी खिलचीपुर हिरदेश दांगी सेमरा दांगी धर्मपाल दांगी माधोसिंह दांगी शत्रुघ्न दांगी खिलचीपुर हर्षवर्धन दांगी सत्यम दांगी करण सिंह दांगी जितेंद्र दांगी भोपाल एवं दांगी समाज के सभी सामाजिक लोगों ने वेब सीरीज का विरोध करते हुए तुरंत कार्रवाई की मांग की इससे दांगी क्षत्रिय समाज के छवि पर गहरा असर पड़ा है  इस पर तुरंत रोक लगाने की मांग करता है पूरा अखिल भारतीय क्षत्रिय दांगी समाज आक्रोश में है  इधर अखिल भारतीय दांगी समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगन्नाथ सिंह जी  ने  दांगी समाज के प्रदेश अध्यक्ष  जितेंद्र सिंह दांगी जी ने जेडी ठाकुर ने सभी सामाजिक   लोगों के साथ चेतावनी दी है  अगर इस वेब सीरीज  पर कार्रवाई नहीं की गई तो पूरे भारतवर्ष में उग्र आंदोलन करेगा दांगी समाज।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.