पंजीयन कराने पहुंचे युवक से अभद्रता, उल्टा कराया मामला दर्ज
गुना। दलालों से घिर रहने वाला आरटीओ कार्यालय में एक महिला क्लर्क की मनमानी से लोग परेशान हैं। गत दिवस अपने वाहन को अपने भाई के नाम पंजीयन कराने पहुंचे युवक के साथ उक्त महिला क्लर्क द्वारा जमकर अभद्रता की गई। इस दौरान उसने उल्टा युवक पर शासकीय कार्य में बाधा डालने एवं छेड़छाड़ का मामला दर्ज करा दिया है। इस संबंध में युवक ने कलेक्टर को आवेदन देकर संबंधित महिला क्लर्क पर कार्रवाई करने की मांग की है। आरटीओ कार्यालय में उक्त महिला की इतनी दबंगाई है कि वह कई बार यहां आने वाले लोगों से अभद्रता कर चुकी है। स्वयं तत्कालीन श्रम मंत्री महेन्द्र ङ्क्षसह सिसौदिया ने क्लर्क के कारनामे की शिकायत विभाग के उच्च अधिकारियों से कर कार्रवाई की मांग की थी। लेकिन उसके बाद भी उस पर कोई कार्रवाई नहीं है। जिससे महिला क्लर्क के हौंसले इतने बुलंद है कि वो वायरल वीडियो में साफ कहती दिखी कि तुझे कलेक्टर-मंत्री जिसके पास जाना है जा, तेरा काम नहीं करूंगी।
वीडियो में धमकाते हुए महिला क्लर्क |
बहरहाल दलवी कॉलोनी निवासी फरियादी युवक नितिन बैरागी ने बताया कि वह गत दिवस आरटीओ ऑफिस में अपना वाहन अपने भाई के नाम कराने बाबू अनीता जैन के पास गए थे। फरियादी ने वाहन ट्रांसफर कराने हेतु वाहन का भौतिक सत्यापन कराने का अनुरोध किया। परंतु महिला बाबू द्वारा फरियादी के साथ अभद्रता करते हुए गाली गलौंच की गई। इसके पूर्व भी उक्त महिला बाबू कई लोगों से अभद्रता कर चुकी है। जिसमें कलेक्टर के ड्रायवर रघुवीर ओझा से लायसेंस रिन्यूवल करने के लिए पैसे मांगे गए थे। जिसकी शिकायत श्री ओझा द्वारा पूर्व में कलेक्टर से की गई थी। इसके अलावा एक अभिभाषक और मंडी के व्यापारी द्वारा भी इनकी शिकायत की गई थी। कलेक्टर को दिए आवेदन में फरियादी ने उक्त महिला बाबू पर कार्रवाई करने की मांग की है।