दमोह। नये केंद्रीय कैबिनेट मंत्रियों को आम जनता के बीच ले जाने के लिये चलाई जा रही भाजपा की जन आशीर्वाद यात्रा के द्वारा केंद्रीय कैबिनेट मंत्री डॉ वीरेंद्र कुमार खटीक रविवार को दमोह पहुंचे।
यहां केंद्रीय मंत्री को दमोह में सूखा और अघोषित बिजली से परेशान आम जनता की शिकायत को लेकर ज्ञापन देने जा रहे दृगपाल सिंह लोधी नाम के युवा को पुलिस ने ज्ञापन से पहले उसके गांव से फिल्मी अंदाज में गिरफ्तार कर लिया। विदित हैं कि दृगपाल पिछले कई दिनों से किसानों और आम जनता के मुद्दे को जमीनी स्तर पर उठा रहा हैं, दमोह विधानसभा उपचुनाव के दौरान इस युवा ने लोकतंत्र की हत्या के आरोप लगाते हुये राहुल सिंह लोधी को जूते की माला पहनाने की कोशिश की थी। रविवार को हुई दृगपाल की गिरफ्तारी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं।
दमोह पहुंचे डॉ वीरेंद्र कुमार की जन आशीर्वाद यात्रा में कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त राहुल सिंह ने अलग स्वागत किया, लेकिन राहुल सिंह की भाजपा कार्यालय के मुख्य कार्यक्रम से गैर मौजूदगी चर्चा का विषय रहा। पूर्व मंत्री जयंत मलैया और उनके समर्थकों की गैरमौजूदगी भी चर्चा में बनी हुई हैं।
डॉ वीरेंद्र कुमार ने अपने उद्धबोधन में कार्यकर्ताओं से कहाँ कि एक सामान्य कार्यकर्ता भी भाजपा में शून्य से शिखर तक का सफर तय कर सकता हैं। डॉ खटीक ने भाजपा की कई योजनाओं को बताया। आजादी के 75 साल होने पर केंद्र सरकार की नई 75 ट्रेन की बात कही।
जन आशीर्वाद यात्रा में अधिकांश मंचासीन भाजपा नेता मास्क पहने हुये दिखाई दिये लेकिन जबेरा विधायक धर्मेंद्र सिंह लोधी बिना मास्क के और केंद्रीय मंत्री डॉ वीरेंद्र कुमार खटीक के उद्धबोधन के दौरान मोबाइल चलाते हुये व्यस्त दिखाई दिये। केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार खटीक ने कहा कि आशीर्वाद यात्रा निकालने का मकसद सरकार की जन हितैषी योजनाओं को जनता तक पहुंचाना है. लोकसभा में विपक्ष के हंगामे की वजह से नए केंद्रीय मंत्रियों का परिचय नहीं हो पाया था. इस वजह से पार्टी ने यह फैसला किया कि नए सदस्यों को आशीर्वाद यात्रा के जरिए जनता के बीच पहुंचाया जाए.
कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष प्रीतम सिंह, पूर्व विधायक लखन पटेल, धर्मेंद्र सिंह लोधी जबेरा विधायक, सोनाबाई पूर्व विधायक, महामंत्री सतीश तिवारी, रामेश्वर, अमित बजाज, भरत यादव के साथ नेता एवं कार्यकर्ता मौजूद थे। भाजपा अपने जनादेश को बचाने के लिए यह हथकंडे अपना रही है जगह-जगह इस यात्रा का विरोध हो रहा है एक ओर सरकार कोरोना के नाम पर कानून बनाकर लोगों को समझाएं दे रही है वही आशीर्वाद यात्रा के नाम पर उसी सरकार के मंत्री कानूनों का उल्लंघन कर रहे हैं दो तरफा कार्य जनता देख रही है और जनता समय का इंतजार कर रही है।