भोपाल। पर्यटन संस्कृति एवं आध्यात्म तथा नीमच जिले की प्रभारी मंत्री सुश्री ऊषा ठाकुर एवं सूक्ष्म, लघु, मध्यम उद्यम, विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री श्री ओम प्रकाश सखलेचा ने सोमवार को नीमच जिले की सिंगोली तहसील के गाँव बांणदा पहुँचकर मृतक कांहा उर्फ कन्हैया लाल भील के घर जाकर परिजनों से मुलाकात कर शोक संवेदना व्यक्त की।
प्रभारी मंत्री ने पीड़ित परिवारजन की हर संभव मदद करने का विश्वास दिलाया। उन्होंने कहा कि अपराधियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।
प्रभारी मंत्री सुश्री ठाकुर एवं मंत्री श्री सखलेचा ने मृतक की पत्नी ममता भील एवं उसके 2 वर्षीय पुत्र दुर्गाशंकर को 4 लाख 12 हजार 500 रुपए की राहत राशि की एफडी भी प्रदान की। सांसद श्री सुधीर गुप्ता, विधायक नीमच श्री दिलीप सिंह परिहार, विधायक मनासा श्री अनिरुद्ध माधव मारू, जिला पंचायत प्रधान श्रीमती अवंतिका मेहर सिंह जाट, कलेक्टर श्री मयंक अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक श्री सूरज कुमार वर्मा सहित जन-प्रतिनिधि एवं ग्रामीण उपस्थित थे।