भोपाल। राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल को रक्षाबंधन के पावन पर्व पर बहनों द्वारा रक्षा सूत्र बांधकर रक्षाबंधन की शुभकामनाएँ दी। राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल ने बहनों को आशीर्वाद एवं उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएँ दी। उन्होंने कहा कि शिक्षा विकास के लिए अनिवार्य है। शिक्षित व्यक्ति जो भी कार्य करता है वह बेहतर होता है। उन्होंने बालिकाओं से कहा कि मन लगाकर पढ़ाई करें, अच्छी शिक्षा प्राप्त कर देश और समाज के विकास में अपना योगदान दें। राज्यपाल को इस अवसर पर प्रजापिता ब्रह्मकुमारी की बहन बी.के. अवधेश, बालिका गृह की प्रियंका एवं सलोनी विश्वकर्मा और एस.ओ.एस. बालग्राम की बच्चियों ने रक्षा सूत्र बांधकर रक्षाबंधन की शुभकामनाएँ दीं।
शिक्षा विकास के लिए अनिवार्य - राज्यपाल पटेल
अगस्त 22, 2021
0
Tags