भोपाल। वित्त एवं वाणिज्यिक कर मंत्री श्री जगदीश देवड़ा की उपस्थिति में आज मंत्रालय में जीएसटी के लिए गठित ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स की बैठक हुई। बैठक में ईंट भट्टा और स्टोन क्रेशर के लिए स्पेशल कंपोजीशन योजना को लागू करने का सुझाव जीएसटी काउंसिल को भेजने पर सहमति हुई।
वाणिज्यिक कर मंत्री के सुझाव पर सहमत होते हुए समिति द्वारा माना गया कि इस क्षेत्र में राजस्व को सुरक्षित रखने के लिए 5 या 6% की दर से आगत कर का लाभ दिए बिना स्पेशल कम्पोजीशन योजना को लागू किया जा सकता है।
पूर्व में अधिकारियों के समूह द्वारा इस क्षेत्र में कर देयता की सीमा को 40 लाख रुपये से घटाकर 10 लाख रुपये करने का प्रस्ताव भी किया गया है। उल्लेखनीय है कि जीएसटी काउंसिल ने ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स की एक समिति गठित की थी जिसमें वाणिज्यिक कर मंत्री श्री देवड़ा को शामिल किया गया था। साथ ही 7 राज्यों के जीएसटी आयुक्तों की समिति भी गठित की थी। इस समिति की बैठक में प्रस्तुत प्रतिवेदन में इस सुझाव पर सहमति बनी कि स्पेशल कम्पोजीशन योजना लागू की जा सकती है। बैठक में सचिव वाणिज्यिक कर श्री राघवेन्द्र सिंह सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।