गुना। जिले के बमोरी थानांतर्गत ग्राम अजरोडा में सर्पदंश से महिला की मौत का मामला सामने आया है। इस दौरान महिला को उसके परिजन झाड़ फूंक के लिए पड़ोसी गांव बोरखेड़ा ले गए। लेकिन यहां कुछ देर झाड़ फंूक के बाद नीम-हकीम ने हाथ खड़े कर दिए। जिसके बाद परिजन उसे मोटर सायकिल से ही गंभीर हालत में जिला अस्पताल लेकर आ रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। घटना उस समय हुई जब महिला खाना बनाने के लिए किचिन के ऊपरी पटिये पर रख मिर्च का डब्बा उठा रही थी। इसी दौरान महिला को सांप ने कट लिया। अस्पताल ले जाते समय महिला की मौत हो गयी। गुरुवार को जिला अस्पताल में महिला का पीएम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया।
जिला अस्पताल में बैठे मृतक के परिजन |
प्राप्त जानकारी के अनुसार बमोरी के अजरोडा गांव में निवासी बादामी सहरिया पत्नी गिर्राज सहरिया गत शाम घर में खाना बना रही थी। इसी दौरान ऊपर रखे मिर्च के डिब्बे को उसने जैसे ही उठाया वहां बैठे सर्प ने उसे डस लिया। जिसके तत्काल बाद उसके परिजन महिला को लेकर बोरखेड़ा गांव पहुंचे। बोरखेड़ा में एक नीम-हकीम द्वारा सांप के काटने का इलाज किया जाता है। लेकिन उसने भी हाथ खड़े कर दिए और कहा कि इसे अस्पताल ले जाओ। परिवार वाले महिला को मोटरसाइकिल से ही अस्पताल ले जाने निकले, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। जिला अस्पताल में डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया। गुरुवार सुबह महिला का पीएम करने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। महिला का पति मजदूरी का काम करके जीवन यापन करता है। वहीं महिला के 4 बच्चे हैं। जिसमें 2 बेटे और दो बेटियां हैं। सबसे छोटी बच्ची महज सवा साल की है।