Type Here to Get Search Results !

मध्यप्रदेश पुलिस ने देशभक्ति और जनसेवा के मंत्र को जिया है

भोपाल। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि मध्यप्रदेश पुलिस ने देशभक्ति एवं जनसेवा के मंत्र को अक्षरश: जिया है। मध्यप्रदेश में सभी प्रकार के माफियाओं, बेटियों के विरूद्ध अपराध करने वालों, नक्सलियों, मिलावटखोरों आदि सभी आपराधिक तत्वों के विरूद्ध कड़ी एवं प्रभावी कार्रवाई की गई है।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि कोविड संकटकाल में मध्यप्रदेश पुलिस ने जान हथेली पर रखकर लोगों की सुरक्षा की है। इस दौरान हमारे कई पुलिस साथी शहीद भी हुए। मैं उन सबको नमन करता हूँ। दुनिया में पीड़ित मानवता की सेवा का ऐसा उदाहरण बिरला ही मिलता है।

मुख्यमंत्री श्री चौहान आज मुख्यमंत्री निवास पर आयोजित राष्ट्रपति पदक विजेता पुलिस अधिकारियों के सम्मान समारोह में बोल रहे थे। इस अवसर पर उनकी धर्मपत्नी श्रीमती साधना सिंह, डी.जी.पी. श्री विवेक जौहरी, डी.जी. होमगार्ड्स श्री अशोक दोहरे, डी.जी. जेल श्री अरविंद कुमार, पुरूस्कार विजेता सभी पुलिस अधिकारी तथा उनके परिवारजन उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.