मुंबई। बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान और कटरीना कैफ शुक्रवार को अपकमिंग फिल्म टाइगर 3 की शूटिंग के लिए रशिया रवाना हुए हैं। एक्टर की मुंबई एयरपोर्ट से कई तस्वीरें और वीडियोज सामने आई हैं जिनमें वो ब्लैक टी-शर्ट और डेनिम में बेहद हैंडसम लग रहे थे। इसी बीच एक और वीडियो सामने आया है जिसमें एयरपोर्ट में सलमान खान को सिक्योरिटी चैक के लिए रोका गया है। वीडियो सामने आते ही सोशल मीडिया पर हर कोई ड्यूटी कर रहे CISF ऑफिसर की जमकर तारीफ कर रह है। वीडियो में देखा जा सकता है कि सलमान खान सीधे एयरपोर्ट में एंटर हो रहे थे, हालांकि गेट पर खड़े सीआईएसएफ ऑफिसर ने उन्हें हाथ दिखाकर रोक दिया। आगे ऑफिसर ने एक्टर से सिक्योरिटी चैक की फॉर्मेलिटी पूरी करने को कहा। एक्टर ने भी नियमों का पालन किया और आगे बढ़ गए।
मुंबई एयरपोर्ट में सिक्योरिटी चैक के लिए रोके गए सलमान खान
अगस्त 20, 2021
0