मंदसौर। एक तरफ जहां पूरा जिला चम्बल को मालवा की गंगा का दर्जा दिए जाने के लिए चुनरी यात्रा से अलख जगा रहा था तो बसई में आयोजित इस महाकुंभ में भाजपा राष्ट्रीय महासचिव श्री कैलाश विजयवर्गीय काफिले के दौरान गरोठ से मंदसौर की तरफ आ रही चंबल मंदसौर बस में एक 10 वर्ष की मासूम बच्ची जो कि गंभीर रूप से घायल थी इलाज़ के लिए मंदसौर आ रही थी लेकिन बस जाम में फंस गई जिसके बाद इस बात की जानकारी जागरूक जिला पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धार्थ चौधरी को लगी तो उन्होंने तुरंत जाम खुलवाकर 10 वर्षीय मासूम को तुरंत मंदसौर स्थित जिला चिकित्सालय पहुंचाया और उसका इलाज शुरू करवाया। जिससे वक्त पर इलाज मिलने से उस मासूम की जान बच गई और उसे एक नई जिंदगी मिल गई।
जिले से अपराधों के ग्राफ को कम करनेवाले फ़र्ज़परस्त जिला पुलिस अधीक्षक ने एक बार फिर साबित कर दिया कि पुलिस सिर्फ गुनाहों को रोकने के लिए ही नही बल्कि हर वक्त हर ज़रूरतमंद की मददगार भी होती है।