भोपाल। मध्यप्रदेश अर्बन डेवलपमेंट कम्पनी के मुख्यालय में जल प्रदाय योजना के प्रचालन और प्रबंधन पर एशियन डेवलपमेंट बैंक के सहयोग से दो दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ हुआ। कंपनी के प्रबंध संचालक श्री निकुंज श्रीवास्तव ने कहा कि उचित प्रबंधन और प्रचालन ही किसी भी जल प्रदाय और सीवरेज परियोजना की सफलता तय करते हैं।
जल प्रदाय योजना के उत्कृष्ट प्रबंधन के लिए यह आवश्यक है कि मीटर युक्त नल कनेक्शन दिए जाए। श्री श्रीवास्तव ने कहा कि मध्यप्रदेश देश में पहला राज्य है जहॉ उचित जल भार निर्धारित करने के प्रयास किए गए हैं। चौबीस घंटे सातों दिन निर्बाध जल प्रदाय के लिए मीटरयुक्त व्यवस्था आवश्यक है। उन्होंने कहा कि मीटर युक्त नल कनेक्शन पानी के दुरूपयोग को भी नियंत्रित करता है।
प्रबंध संचालक ने कहा कि जल परियोजना में कांट्रेक्ट मैनेजमेंट भी प्रमुख पक्ष है। उन्होंने कहा कि परियोजना में अनुबंध नियम पवित्र ग्रन्थ की तरह हैं। अनुबंधानुसार क्रियान्वयन से परियोजना की सफलता में कोई समस्या नहीं आती है। प्रमुख अभियंता श्री दीपक रत्नावत ने कहा कि कार्यशाला का उद्देश्य जल प्रदाय योजना के प्रमुख कारकों से अवगत कराना है। श्री रत्नावत ने कहा कि जल प्रदाय योजना के प्रचालन और प्रबंधन, अनुबंध प्रबंधन और समुदायिक भागीदारी के बिन्दुओं को दो दिवसीय कार्यशाला में विस्तार से समझाया जायेगा।
कार्यशाला में वर्चुअल माध्यम से परियोजना इकईयों के परियोजना प्रबंधक, सामुदायिक विकास अधिकारी और स्थानीय निकायों के अधिकारी जुड़े रहे।