नीस। फुटबॉल के मैदान पर खिलाड़ियों के बीच तनातनी तो होती रहती है। कभी-कभी छोटी सी झड़प एक बड़ी घटना का रूप ले लेती है। ऐसा ही कुछ फ्रेंच लीग-1 के दौरान देखने को मिला। नीस और मार्सेइल के बीच हुए मैच में दर्शक और खिलाड़ी भिड़ गए। इस दौरान दर्शक मैदान पर घुस गए और जमकर लात-घूंसे चले। दर्शकों ने खिलाड़ियों पर बोतलें भी फेकीं। यह मैच एलियांज रिविएरा स्टेडियम में खेला जा रहा था। मैच के 76वें मिनट में नीस के फैंस मार्सेइल के खिलाड़ियों पर बोतल फेकने लगे। इसके बाद मार्सेइल से खेलने वाले फ्रेंच खिलाड़ी दिमित्री पायेट ने जवाब देते हुए बोतल को नीस के फैंस पर फेक दिया। इससे फैंस और गुस्से में आ गए और वे मैदान में घुसने लगे।
मार्सेइल और नीस के बीच फुटबॉल मैच में चले लात-घूंसे
अगस्त 23, 2021
0
Tags