भोपाल। लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा सीहोर जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने सीहोर जिला मुख्यालय स्थित आवासीय खेल परिसर तथा महिला पॉलीटेक्निक कॉलेज में बनाए गए कोविड टीकाकरण केन्द्र का निरीक्षण किया। इन केन्द्रों पर कोविड वैक्सीनेशन महाअभियान के दूसरे चरण के तहत 18 वर्ष से अधिक आयु के नागरिकों का टीकाकरण किया जा रहा है।
निरीक्षण के दौरान प्रभारी मंत्री डॉ चौधरी ने टीकाकरण केन्द्र की व्यवस्था देखी और कोविड वैक्सीनेशन के लिए आने वाली भावना मीणा, निशा मेवाडा, हर्षाली सहित अनेक नागरिकों से बात की। उन्होंने वैक्सीनेशन को आये लोगों की सुविधाओं का ध्यान रखने के निर्देश दिए। डॉ. चौधरी ने वहां मौजूद लोगों से कहा कि कोरोना से बचाव का सबसे कारगर उपाय कोविड वैक्सीनेशन ही है। इसलिए हमें जन-जागरण कर अधिक संख्या में लोगों को कोविड वैक्सीन का टीका लगवाने के लिए प्रोत्साहित करना है। उन्होंने कहा कि जिन्होंने कोविड वैक्सीनेशन करवा लिया है, वे अपने परिजनों और पड़ोसियों को टीका लगाने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी नागरिकों का टीकाकरण सुनिश्चित करने के लिए प्रशासन, जन-प्रतिनिधि, समाज-सेवी, प्रबुद्ध नागरिकों के साथ ही सभी लोगों को मिलकर काम करना होगा। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. चौधरी ने टीकाकरण केन्द्र से परिवार एजुकेशन सोसायटी की एंबुलेंस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। निरीक्षण के दौरान सीहोर विधायक श्री सुदेश राय, भाजपा जिला अध्यक्ष श्री रवि मालवीय, श्री जसपाल अरोरा, श्री सीताराम यादव, श्री राजकुमार गुप्ता, कलेक्टर श्री चन्द्रमोहन ठाकुर, एसपी श्री एसएस चौहान तथा अनेक जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।