भोपाल। लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने कहा कि चिकित्सकों और स्टाफ ने कोरोना महामारी पर नियंत्रण पाने में अथक परिश्रम किया। महामारी पर नियंत्रण पाया और टीकाकरण में देश में दूसरे राज्यों की तुलना में रिकॉर्ड उपलब्धियाँ प्राप्त की हैं। राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों में भी सौ फीसदी लक्ष्य प्राप्त कर अधिकारी रिकॉर्ड कायम करें। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. चौधरी मंत्रालय में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से परिवार कल्याण कार्यक्रम के क्रियान्वयन की समीक्षा कर रहे थे।
स्वास्थ्य मंत्री डॉ. चौधरी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े जिलों के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों से कहा कि हेल्थ सेक्टर में प्रदेश को आत्म-निर्भर बनाने के लिये समर्पण और निष्ठा से कार्य करना है। उन्होंने कहा कि छोटा परिवार, सुखी परिवार है। परिवार को नियोजित कर शिशु मृत्यु दर तथा मातृ मृत्यु दर में भी कमी ला सकेंगे। ऐसे परिवार, जिनके दो से अधिक और 3 से अधिक बच्चों के परिवार चिन्हित हैं और उनकी जानकारी पोर्टल पर उपलब्ध है। इन परिवारों के दम्पत्तियों को परिवार कल्याण कार्यक्रम अपनाने के लिये प्रेरित करने की आवश्यकता है। दो बच्चों के बीच में अंतर रखने के लिये परिवार कल्याण के अस्थाई साधन अपनाने के लिये भी दम्पत्तियों को प्रेरित किया जाये। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों में सौ प्रतिशत लक्ष्य पूरे करें। बैठक में अपर मुख्य सचिव लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण श्री मोहम्मद सुलेमान और एमडी एनएचएम श्रीमती छवि भारद्वाज सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।