डेढ़ घंटे इंतजार के बाद कलेक्टर से मिले प्रत्याशियों ने की चुनाव कराने की मांग
भोपाल। कोविड के कारण भोपाल चैंबर आॅफ कॉमर्स एंड इडस्ट्रीज के चुनाव टल गए हैं। कलेक्टर अविनाश लवानिया ने कहा है कि कोविड गाइड लाइन की समाप्ति पर 31 अगस्त को या फिर जब भी गाइड लाइन में अनुमति होगी तब ही चैंबर चुनाव करवाए जा सकेंगे।
यह बात कलेक्टर ने शुक्रवार को उनसे मिले प्रगतिशील पैनल से कही, जिसमें अध्यक्ष पद के दावेदार तेजकुलपाल सिंह पाली, वीरेंद्र जैन, सुनील जैन 501, आकाश गोयल आदि थे। इससे पहले प्रत्याशियों ने कलेक्टर से मिलने के लिए करीब डेढ़ घंटे तक इंतजार किया। कलेक्टर ने कहा कि अगर कुछ वोटर कोविड के कारण वोट डालने नहीं आ सकते तो विवाद की शुरुआत हो जाती। ऐसे में अब चुनाव कोविड गाइडलाइन आने के बाद ही हो सकेंगे। प्रत्याशियों ने बाद में कमिश्नर कवींद्र कियावत को भी ज्ञापन सौंपा।
सद्भावना पैनल की सहमति
आलोक पंचररत्न ने कोविड के कारण चुनाव स्थगित किए जाने पर कहा है कि जब कोविड गाइड लाइन आ जाए तब चुनाव करवा लिए जाएं। हालांकि चुनाव जल्द करवाए जाना चाहिए, क्योंकि प्रत्याशी दो महीने से प्रचार में लगे थे और प्रशासन भी अवगत था। ऐसे में चुनाव रोकने के बजाय कोविड नियमों के तहत चुनाव करवाए जाएं।
कार्यकारी अध्यक्ष को नकारा गया
प्रत्याशियों ने कलेक्टर और कमिश्नर से मांग की है कि मतदान 29 अगस्त को होना था, तभी तक कार्यकारी अध्यक्ष ललित जैन का कार्यकाल माना जाए। इसके बाद कलेक्टर इमरजेंसी हालात के लिए किसी प्रशासनिक अधिकारी को रिसीवर नियुक्त कर दें, ताकि रिकॉर्ड में हेराफेरी नहीं हो सके। वैसे भी पूर्व अध्यक्ष के कार्यकाल में कई लाख रुपए की गड़बड़ी की आशंका के चलते आॅडिट कराने की मांग की जा रही है। ऐसे में जब तब मतदान होकर नई कार्यकारिणी कार्यभार नहीं संभाल लेती है, तब तक के लिए बतौर कार्यकारी अध्यक्ष ललित जैन को काम करने, पत्राचार करने, वित्तीय लेन-देन आदि से अलग किया जाकर अधिकार शून्य किया जाए।