Type Here to Get Search Results !

पाकिस्तान के सिंध प्रांत में श्री कृष्ण जन्माष्टमी के जुलूस पर मुसलमानों ने किया हमला, सैकड़ों हिंदू घायल

पाकिस्तान।पाकिस्तान के सिंध  प्रांत के थार इलाके में  छीब्रो (Chhibro) में सालाना श्री कृष्ण जन्माष्टमी का त्यौहार मनाया जाता है इसमें  बड़ी तादाद में आसपास के इलाके से हिंदू यहां पर इकट्ठा होते हैं दिन भर श्री कृष्णा भगवान का जन्म का जश्न मनाया जाता है 

यहां का मेला देखने भी बड़ी तादाद में आसपास के बाशिंदे आते हैं

आज धार्मिक आयोजन में हजारों हिंदू जुटे थे तभी अचानक मुल्लों की  अगवाई में मुसलमानों की भीड़ ने हमला कर दिया और आयोजन में पूजन के लिए रखी गई श्री कृष्ण की मूर्तियों को तोड़फोड़ कर यहां वहां फेंक दिया गया

 विरोध करने पर हिंदुओं को बेरहमी से मारा गया 

वहां पर मौजूद महिलाओं पर भी हमला किया गया और उनसे बदसलूकी की गई, इससे सैकड़ों लोग घायल हो गए हैं मुसलमानों की भीड़ ने अल्लाह हू अकबर के नारे लगाए और हिंदुओं पर हमले किए, इस दौरान मौजूद पुलिस ने कुछ नहीं किया बल्कि दूर चली गई,  मौके पर अफरा-तफरी का माहौल है, अभी तक किसी ने भी इस घटना पर अपना गुस्सा या बयान नहीं दिखाया है पाकिस्तानी सरकार की ओर से इस घटना पर कोई बयान नहीं दिया गया है इसके अलावा यूएनएससी ह्यूमन राइट कमीशन जैसी संस्थाओं ने भी इस पर कुछ नहीं बोला है

वही हिंदुस्तान में भी इस खबर को दबाने में मीडिया का एक हिस्सा लगा है यह वारदात सोमवार दोपहर की बताई जा रही है लेकिन देर रात तक भारत के चैनलों पर इस बारे में कोई खबर नहीं थी अफगानिस्तान में सबसे आगे रहकर रिपोर्टिंग का दावा करने वाले चैनलों ने जानबूझकर इस खबर को दबा दिया

भारत के वामपंथी और लिबरल के अलावा अपने आप को सेकुलर कहने वाले मुस्लिम नेताओं और उलेमाओं ने भी इस बर्बर वारदात पर अभी तक चुप्पी साध रखी है. 



(सोर्स - डॉ.  अमजद  अयूब  मिर्जा, रेडियो हिमालय)

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.