सागु कच्चे झोपड़े में रहती है, सागु का परिवार घरों में झाड़ू पोछा बर्तन का काम करता है , सागु भी अपनी माँ का हाथ बटाने में काम करने जाती है , सागु के पिता कम उम्र में ही गुजर गए थे । बड़े भाई की बीते वर्ष करंट लगने से मौत हो गई थी । सागु के दो छोटे भाई भी है । परिवार की जिम्मेदारी और मुफलिसी के बावजूद सागु दमदारी से कहती है - एक दिन ओलम्पिक में जाकर दिखाउंगी । इस मौके पर स्किल इंडिया के मुख्य संचालक धर्मेंद्र जायसवाल ने कहा कि - साबू जैसे बच्चे अपने आप में बहुत बड़ा उदाहरण है जो हालातों से कभी हार नहीं मानते हुए अपने लक्ष्य की ओर हर हाल में बढ़ते जा रहे हैं । श्री धर्मेंद्र जायसवाल के सानिध्य में सागु का सम्मान किया गया ,और आर्थिक सहयोग भी किया गया ।
स्वतंत्रता दिवस के पावन पर्व के उपलक्ष में स्किल इंडिया कार्यालय मंदसौर पर भी ध्वजारोहण का कार्यक्रम
अगस्त 15, 2021
0
मंदसौर। स्वतंत्रता दिवस के पावन पर्व के उपलक्ष में स्किल इंडिया कार्यालय मंदसौर पर भी ध्वजारोहण का कार्यक्रम रखा गया जिसमें सागु डावर ने झंडा वंदन किया । सागु डावर मन्दसौर की रहने वाली है , जो पिछले 7 सालों से हॉकी खेल रही है । सागु आसाम, तमिलनाडु , गुजरात, दिल्ली आदि जगह नेशनल कॉम्पिटिशन में खेल चुकी है ।
Tags