Type Here to Get Search Results !

अन्तर्राष्ट्रीय युवा दिवस पर युवाओं को अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी ने दिलाई नशे से दूर रहने शपथ

युवा अपने अधिकारों और कर्तव्यों के प्रति जागरूक हो, अपने गांव और देश के बचाएं अमित भटनागर

छतरपुर। सामाजिक कार्यकर्ता अमित भटनागर की अगुवाई में बिजावर तहसील के कुपिया, कसार आदि गांव में 12 अगस्त, अन्तर्राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप मनाया गया। अमित ने युवाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि राजनैतिक पार्टियां पूंजीपतियों के पैसों के दम पर चुनाव लड़ती है, इसलिए सरकार बनाने के बाद जनता की अपेक्षा पूंजीपतियों के हित को ज्यादा तबज्जो देत है, जिससे देश में मँहगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार चरम पर है। अमित भटनागर ने युवाओं को अपने अधिकार और कर्त्तव्यों के प्रति जागरूकता की बात कह अपने कैरियर के साथ गांव और देश बनाने की अपील की। दिल्ली से आये अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जूनियर प्रतियोगिता में देश के लिए बॉडीबिल्डिंग में गोल्ड व वेट लिफ्टिंग में कांस पदक विजेता बलजीत ने युवाओं को शारीरिक रूप से मजबूत बनने की सलाह दी, बलजीत ने युवाओं को कई व्यायाम व खान पान के टिप्स भी दिए। बलजीत का कहना था कि नशा युवाओं के जीवन का सबसे बड़ा अभिशाप है, नशे ने देश को खोखला कर दिया है। बलजीत द्वारा युवाओं युवाओं को नशे से दूर रहने की शपथ भी दिलाई गई। पर्यावरण बचाओ अभियान के संस्थापक भोपाल के शरद कमरे ने गांव की गंदगी पर आसंतोष व्यक्त किया व ग्रामीणों को अपने गांव को साफ-सुथरा बनाने और अपने जल जंगल जमीन को बचाने की समझाइस दी। 

युवाओं ने शैलचित्रों को विश्व धरोहर घोषित कराने और जंगल को बचाने रैली निकाल ली शपथ : युवाओं ने कुपिया गांव में रैली निकाली और बिजावर तहसील सहित जिले में मौजूद पाषाणकालीन शैल चित्रो को विश्व धरोहर घोषित कराने, बक्स्वाहा और केन वेतवा प्रभावित जंगल सहित अपने गांव, देश के जंगल को बचाने,गांव को स्वच्छ बनाने, नशा न करने, भ्रष्टाचार जातिवाद, छुआछूत, लिंग भेद के खिलाफ लड़ने की शपथ ली। कार्यक्रम में पूर्व सरपंच बहादुर आदिवासी, पूर्व सरपंच जमुना यादव, सपना आदिवासी, भगतराम तिवारी, देवीदीन कुशवाहा, राजेश यादव, फूलचंद आदिवासी, साक्षी आदिवासी, कमली आदिवासी, देवेन्द्र आदिवासी, मुकेश आदि ने सक्रीय भूमिका निभाई।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.