Type Here to Get Search Results !

पाकिस्तान के क्रिकेट स्टेडियम में खेती, पंजाब प्रांत का खानेवाल स्टेडियम खेत में बदला

इस्लामाबाद। पाकिस्तान में क्रिकेट का लेवल लगातार गिरता जा रहा है। इसे पूरी दुनिया देख ही रही है। विदेशी टीमों पर हुए आतंकी हमलों के बाद पाकिस्तान में आकर कोई भी देश किक्रेट नहीं खेलना चाहता। इसी बीच पाकिस्तान के क्रिकेट स्टेडियम में सब्जियां लगाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। एक रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान के एक क्रिकेट स्टेडियम में सब्जियां उगाई जा रही हैं। पाकिस्तान के ARY News ने खुलासा किया है कि पंजाब प्रांत का खानेवाल स्टेडियम अब खेत में तब्दील हो चुका है। स्टेडियम में हरी मिर्च, कद्दू समेत दूसरी सब्जियों की पैदावार हो रही है।

इस स्टेडियम को बनाने में पाकिस्तान सरकार और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने करोड़ों रुपये खर्च किए गए थे। इसे बनाने का मकसद इस प्रांत से पाकिस्तान टीम के लिए बेहतरीन क्रिकेट खिलाड़ी तैयार करना था। करोड़ों की लागत से बने इस स्टेडियम में प्रैक्टिस एरिया, पवेलियन समेत बाकी सुविधाओं के लिए भरपूर पैसे खर्च किए गए थे। आज इस स्टेडियम में किसान सब्जियां लगा रहे हैं। स्टेडियम को पंजाब प्रांत में घरेलू मैचों का आयोजन करना था, पर स्टेडियम की इस बदहाली को देखकर पूर्व क्रिकेटर से लेकर फैंस तक नाराजगी जाहिर कर रहे हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.