Type Here to Get Search Results !

क्षेत्रीय विधायक ने हितग्राहियों को पात्रता पर्चीओं का किया वितरण, अधिकारियों को दिए दिशा निर्देश

बेगमगंज। क्षेत्रीय विधायक ठाकुर रामपाल सिंह द्वारा विश्राम गृह में विभिन्न विभागों की समीक्षा बैठक आयोजित कर प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत पात्र हितग्राहियों को राशन परची वितरित की गई जिसमें पात्र हितग्राहियों को नवंबर माह तक निशुल्क राशन एक रुपए किलो चावल मिल सकेगा तथा स्वेच्छा अनुदान मद से भी स्वीकृत राशि के चेक प्रदान किए। वही समीक्षा बैठक में उपस्थित एसडीएम अभिषेक चौरसिया, टीआई इंद्राज सिंह जनपद सीईओ बलवान सिंह मावासे, सीएमओ धीरज शर्मा सहित अन्य विभागों के अधिकारियों को उनके संबंधित कार्यों की समीक्षा करके आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत निशुल्क गैस कनेक्शन वितरण की भी समीक्षा की जो लोग अभी तक इस योजना से वंचित हैं उन्हें शीघ्र योजना का लाभ दिए जाने के निर्देश दिए, राष्ट्रीय स्वास्थ्य सुरक्षा मिशन के तहत पात्रता पर्ची में संशोधन का कार्य शीघ्र पूर्ण करने के लिए कहा। उन्होंने समिति सेवकों को चेतावनी दी कि वे राशन वितरण का काम पूर्णता ईमानदारी के साथ करें। सचिव रोजगार सहायकों को निर्देश दिए कि वे उज्ज्वला योजना पात्रता पर्ची आदि में संशोधन का जो कार्य है उसे शीघ्र पूरा करें । इस अवसर पर उन्होंने 87 पात्र हितग्राहियों को निशुल्क राशन पर्ची का वितरण भी किया और विधायक स्वेच्छा अनुदान मद से 20 हितग्राहियों को ₹90000 की राशि के चेक प्रदान किए।

समीक्षा बैठक के दौरान सीएमओ धीरज शर्मा ने जानकारी दी कि प्रधानमंत्री आवास की तीसरी किस्त के पात्र 205 हितग्राहियों को 50,000 की किस्त शनिवार को उनके खाते में डाली जाएगी साथ ही 330 दूसरी किस्त के ₹100000 रुपए प्रीति हितग्राहियों के खातों में शनिवार को डाल दिए जाएंगे । 

क्षेत्रीय विधायक श्री सिंह ने सभी से कोरोना वैक्सीन का लक्ष्य शत-प्रतिशत पूरा करने के लिए भरपूर प्रयास करने  का आह्वान किया। मनरेगा निराश्रित पेंशन सहित अन्य योजनाओं की भी समीक्षा की और आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने नगर पालिका द्वारा स्वर्ग रथ का अवलोकन किया नगर पालिका द्वारा यह सुविधा नगर के लोगों के लिए दी गई है कि जब कोई मोत हॉस्पिटल में हो जाती है तो शव को ले जाने के लिए परेशानी होती थी अब लोगों के लिए स्वर्ग रक्त उपलब्ध हो सकेगा। इस अवसर पर उन्होंने क्षेत्र के आए हुए लोगों की समस्याएं सुनी और उनका दौलत निराकरण करने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए।

इस अवसर पर विभिन्न विभागों के अधिकारियों के अलावा  पूर्व नगर मंडल अध्यक्ष सुरेश ताम्रकार, नगर मंडल अध्यक्ष कमल साहू, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष जगदीश लोधी, जिला मीडिया प्रभारी हरि साहू, महामंत्री अजय सिंह जाट,  बसंत शर्मा,  राकेश भार्गव, राजेंद्र सोलंकी, सालगराम नेमा, वीरेंद्र शर्मा, ओमकार यादव, जुगल किशोर देवलिया,गुलाब रजक, बृजेश लोधी,  राजकुमार जैन प्रिंस , प्रताप  सिंह ठाकुर, गंभीर सिंह ठाकुर, परसोत्तम कुशवाहा, महेश साहू, संदीप लोधी, मोहित लोधी, आदर्श शर्मा, बिट्टू जैन,  हीरा अहिरवार, अमर सिंह शाक्य, शोभाराम नगरिया, गोलू कुड़रिया, रमेश सिंह ठाकुर किरंगी, गयाप्रसाद शाक्या समेत बड़ी संख्या में हितग्राही और भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.