भोपाल। ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने सोमवार को विदिशा जिले के ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा कर विद्युत व्यवस्था का जायजा लिया। श्री तोमर ने 18 मील क्षेत्र से मांनरा, नोनई सहित कई गाँवों में क्षतिग्रस्त विद्युत लाइनों को जल्द ठीक कराने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये। श्री तोमर ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत व्यवस्था पूरी तरह से दुरूस्त रखें। किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। श्री तोमर ने खेतों में खड़े विद्युत पोलों पर लटकती हुई केबिल को भी ठीक कराने के निर्देश दिये। उन्होंने ग्रामीणों से चर्चा कर विद्युत सप्लाई के संबंध में जानकारी ली
ऊर्जा मंत्री ने विदिशा जिले के ग्रामीण क्षेत्र में लिया विद्युत व्यवस्था का जायजा
अगस्त 23, 2021
0
Tags