आल इंडिया बैंक एंप्लाइज एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा
भोपाल। राज्य के शत-प्रतिशत बैंक कर्मचारियों और अधिकारियों का प्रतिनिधित्व करने वाले यूनाइटेड फोरम आॅफ बैंक यूनियंस ने कहा है कि जब सारे प्रदेशों में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की छुट्टी होती है तो मध्यप्रदेश में भी नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंटल एक्ट के तहत अवकाश घोषित किया जाए।
इस बारे में मुख्यमंत्री को प्रेषित किए गए ज्ञापन में यूनियंस के कोआडिर्नेटर वीरेंद्र कुमार शर्मा और संयोजक संजीव सबलोक ने 30 अगस्त 2021 को जन्माष्टमी पर बैंक एवं वित्तीय संस्थानों में नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट एक्ट के तहत अवकाश घोषित करने की मांग की है। शर्मा के अनुसार जब देश के विभिन्न राज्यों में बैंक एवं वित्तीय संस्थानों में जन्माष्टमी पर अवकाश घोषित किया जा सकता है तो मध्यप्रदेश में क्यों नहीं। अन्य राज्यों की तुलना में मध्य प्रदेश त्योहारों पर सबसे कम अवकाश घोषित करने वाले राज्यों में जाना जाता है। बर्ष 2021 में बैंक एवं वित्तीय संस्थानों में त्योहारों के अवसर पर जहां उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा 25 अवकाश घोषित किए गए हैं वहीं मध्य प्रदेश सरकार ने मात्र 18 अवकाश ही घोषित किए हैं। आंध्र प्रदेश, बिहार, चंडीगढ़, छत्तीसगढ़, गुजरात, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू एंड कश्मीर, झारखंड, मेघालय, पंजाब, राजस्थान, सिक्किम, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड आदि राज्यों में वहां की राज्य सरकारों द्वारा राज्य के कमर्चारियों के साथ साथ बैंक एवं वित्तीय संस्थानों में भी निगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट एक्ट के तहत 30 अगस्त 2021 सोमवार को जन्माष्टमी के अवसर पर अवकाश घोषित किया जा चुका है। ज्ञात हो कि मध्यप्रदेश में भी अन्य राज्यों की तरह श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का त्यौहार बड़े ही जोश खरोश के साथ एक राष्टÑीय त्योहार के रूप में मनाया जाता है।