मुंबई। ड्रामा क्वीन राखी सावंत हमेशा से ही अपने मजेदार कारनामों से दर्शकों को एंटरटेन करती आई हैं। हाल ही में राखी ने बिग बॉस के सेट के बाहर धरना देते हुए बिग बॉस पर वादा खिलाफी करने का आरोप लगाया था। राखी का कहना था कि बिग बॉस ने उन्हें हर सीजन में बुलाने का वादा किया था, लेकिन ऐसा नहीं हुए। अब इस हाई वॉल्टेज ड्रामा के बाद राखी को बिग बॉस में जाने का मौका मिल रहा है।
शो में एंट्री लेने से पहले राखी ने खुद सोशल मीडिया पर इस बात की अनाउंसमेंट की है। राखी ने कहा, हे दोस्तों, शायद मेरे इंतजार की घड़ी अब खत्म हो चुकी है। शायद मेरी शादी का ख्याल बिग बॉस को आया है, इसलिए बिग बॉस ने मुझे बिग बॉस ओटीटी में बुलाया है। क्या आप सब तैयार हैं, मैं बिग बॉस में आ रही रही हूं। मैं बिग बॉस के लिए जलेबी, फाफड़ा लेकर जाऊंगी,क्या आप तैयार हैं।