भोपाल। वित्त, वाणिज्य कर एवं कटनी जिले के प्रभारी मंत्री श्री जगदीश देवड़ा ने आज कटनी शहर के पुरानी कचहरी, तिलक कॉलेज, मझगंवा, बडवारा पंचायत भवन, विजयराघवगढ़ के सिविल अस्पताल सहित कई टीकाकरण केन्द्र का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
श्री देवड़ा ने कहा कि कोविड-19 से प्रदेश को बचाने के लिए मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की अगुवाई में वैक्सीनेशन महाअभियान-02 चल रहा है। कोई भी व्यक्ति टीका से वंचित न रहे। दोनों डोज अनिवार्य रूप से लगवायें। अभी भी जो लोग कोरोना वैक्सीनेशन के लिए घरों से बाहर नहीं निकल रहे, उन्हें टीका लगवाने के लिए समझाइश दी जानी चाहिए। सभी जन-प्रतिनिधि अधिकारी/कर्मचारी इस महाअभियान में आगे आए और जिले में शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन के लिए कार्य करें। श्री देवड़ा ने विभिन्न टीकाकरण स्थलों पर आएं लोगों से चर्चा की और उन्हें अपने आस-पड़ोस के लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित करने को कहा।
प्रभारी मंत्री श्री देवड़ा ने कटनी शहर सीमा से लगे सुरखी डेम का निरीक्षण किया। डेम में हो रहे विकास कार्यों को भी देखा। उन्होंने कहा कि डेम शहर के नजदीक पर्यटन स्थल है, इसका चारों तरफ से विकास होना चाहिए।
प्रभारी मंत्री श्री जगदीश देवड़ा ने विजयराघवगढ़ सिविल अस्पताल में 200 एल.एम.पी. क्षमता के निर्माणाधीन आक्सीजन प्लांट का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि प्लांट शुरू होते ही भर्ती होने वाले मरीजों को ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं होगी। सरकार हर व्यक्ति की चिंता कर रही है। मुख्यमंत्री श्री चौहान दिन रात काम कर रहे हैं ताकि लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाऐं मिल सकें। श्री देवड़ा ने विधायक श्री सत्येन्द्र पाठक की स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार के लिए उनके द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना की। श्री देवड़ा ने कटनी में नव निर्मित संयुक्त तहसील भवन का भी निरीक्षण किया।