Type Here to Get Search Results !

67 रन पर इंग्लैंड का चौथा विकेट गिरा, इशांत ने बेयरस्टो को पवेलियन भेजा

लंदन। भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला लॉर्ड्स में खेला जा रहा है। टीम इंडिया ने इंग्लैंड के सामने 272 रन का टारगेट रखा है। जवाब में इंग्लिश टीम ने 4 विकेट गंवाकर 67 रन बना लिए हैं। फिलहाल जो रूट क्रीज पर हैं। आज 36 ओवर का खेल बचा है। भारत को मैच जीतने के लिए 6 विकेट चाहिए। रोरी बर्न्स शून्य पर पवेलियन लौटे। उन्हें जसप्रीत बुमराह ने मोहम्मद सिराज के हाथों कैच कराया। इसके बाद डॉम सिबली भी शून्य पर आउट हुए। उन्हें मोहम्मद शमी ने विकेटकीपर पंत के हाथों कैच कराया। हसीब हमीद को इशांत शर्मा ने LBW किया। वे 9 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद इशांत ने जॉनी बेयरस्टो (2) को LBW कर पवेलियन की राह दिखाई। उनके आउट होते ही टी-टाइम की घोषणा कर दी गई।

इंग्लैंड की दूसरी पारी के छठे ओवर में शमी बॉलिंग कर रहे थे। इस ओवर की दूसरी बॉल पर रोहित ने स्लिप में हमीद का कैच छोड़ दिया। उस वक्त हमीद 4 रन बनाकर बैटिंग कर रहे थे। भारत ने पहली पारी में 364 और इंग्लैंड ने पहली पारी में 391 रन बनाए थे। टीम इंडिया ने दूसरी पारी में 298/8 रन बनाए। इस लिहाज से भारत ने इंग्लैंड के सामने 272 रन का टारगेट रखा।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.