Type Here to Get Search Results !

शत-प्रतिशत लोगों को 30 सितंबर तक वैक्सीन का पहला डोज लगाया जायेगा: मुख्यमंत्री चौहान

भोपाल। मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने कहा कि प्रदेश में 30 सितम्बर तक 18 वर्ष से ऊपर की आयु के शत-प्रतिशत लोगों को कोविड वैक्सीन का पहला डोज लगा दिया जाएगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान गुरुवार को रतलाम के बड़बड़ स्थित विधायक सभागृह में कोविड वैक्सीनेशन कार्य में सहयोग करने वालों के सम्मान समारोह को सम्बोधित कर रहे थे।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि वैक्सीनेशन कार्य प्रतिदिन किया जाएगा। जरुरत पड़ने पर बुजुर्गों और गर्भवती महिलाओं के घर जाकर वैक्सीनेशन किया जायेगा। रतलामवासी 30 सितम्बर तक सभी को पहला डोज लगवाएँ। यह संकल्प लें कि कोई भी वैक्सीन लगवाने से शेष न रहे। रतलाम जिले को शत-प्रतिशत वैक्सीनेटेड जिला बनाने के महत्वपूर्ण कार्य में जुट जाएँ। उन्होंने कहा कि 31 दिसम्बर तक शत-प्रतिशत लोगों को सेकेण्ड डोज लग जाए, जिससे सभी को कोरोना का पूरा सुरक्षा कवच मिल सके।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश सरकार ने रतलाम में मेडिकल कॉलेज की स्थापना की, इसका लाभ रतलाम के साथ आसपास के जिलों को भी कोरोना काल में मिला है। कोरोना संक्रमण काल में हमने बहुत कष्ट भोगा है, अब हमकों सतर्क रहना है। कोरोना से बचना है तो सावधानी रखना पड़ेगी। कोरोना से बचाव का दूसरा उपाय शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन है।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि रतलाम में अभी 70 प्रतिशत वैक्सीनेशन हुआ है, 30 प्रतिशत अभी शेष है। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना संक्रमण अभी समाप्त नहीं हुआ है, परन्तु दोनों डोज वैक्सीन लगने के बाद संक्रमण की संभावना कम हो सकेगी। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कोविड वैक्सीनेशन के महाभियान में सक्रिय सहयोग करने वाले स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों, जनप्रतिनिधियों, पार्टी कार्यकर्ताओं आदि सभी को धन्यवाद देते हुए कि वे लोगों के जीवन की सुरक्षा के पुनीत कार्य में जुटे हुए हैं। आगे भी इस कार्य में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.