नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के तीन मुकाबले खेले जा चुके हैं। अभी दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर है। पहले दो टेस्ट मैचों में भारत का पलड़ा भारी रहा लेकिन तीसरे मुकाबले में इंग्लैंड ने एकतरफा अंदाज में पारी और 76 रनों से जीत हासिल की। बल्लेबाजों का खराब प्रदर्शन एक बार फिर भारत के लिए सबसे बड़ा सिर दर्द साबित हो रहा है। 2018 में भी इसी वजह से टीम इंडिया को 1-4 से हार झेलनी पड़ी थी।
इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा सीरीज में भारतीय टीम एक बार भी 400 रन का आंकड़ा पार नहीं कर सकी है। भारत ने पहले टेस्ट में 278 और 52/1 का स्कोर बनाया। दूसरे टेस्ट में भारत ने 364 और 298/8 का स्कोर बनाया। वहीं, तीसरे टेस्ट की दो पारियों में भारत का स्कोर 78 और 278 रन रहा। यानी समाप्त हुई पारियों (ऑल आउट या घोषित) में भारत का औसत स्कोर 275/10 का है। इसके उलट इंग्लैंड का औसत स्कोर 286/10 रन रहा है। इसका मतलब हुआ कि इंग्लैंड ने हर कम्प्लीटेड पारी में भारत की तुलना में औसतन 11 रन ज्यादा बनाए।