Type Here to Get Search Results !

थाना सीतामऊ पुलिस द्वारा चोरी गये ट्रेक्टर को 24 घण्टे के अंदर बरामद कर आरोपी को किया गिरफ्तार

मंदसौर। जिला मंदसौर में संपत्ति संबंधी अपराधों की रोकथाम एवं आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु श्री सिद्धार्थ चौधरी, पुलिस अधीक्षक मंदसौर द्वारा दिये गये निर्देशों के तारतम्य में श्री महेन्द्र तारणेकर अति0 पुलिस अधीक्षक गरोठ एवं श्री शेरसिंह भूरिया अनु0 अधिकारी पुलिस सीतामऊ के मार्गदर्शन में तथा थाना प्रभारी सीतामऊ के नेतृत्व में पुलिस थाना सीतामऊ द्वारा 24 घण्टे के अंदर चोरी गये ट्रेक्टर को बरामद कर 01 आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की। 

घटना के संक्षिप्त विवरण अनुसार, दिनांक 10.08.21 को थाना सीतामऊ पर फरियादी राहुल पिता रमेशचंद्र सूर्यवंशी नि0 सीतामऊ के द्वारा उसके घर के सामने से रात्रि में ट्रेक्टर चोरी होने की रिपोर्ट की गई, जिस पर से थाना सीतामऊ पर पंजीबद्ध अपराध क्रमांक 642/21 धारा 379 भादवि कर अनुसंधान में लिया गया। उक्त चोरी गये टेक्टर व आरोपी की तलाश हेतु पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम द्वारा हिकमत अमली से घटना में चोरी गये ट्रेक्टर की तलाश एवं आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु आवश्यक कार्यवाही करते हुए घटना में प्राप्त वीडियो फुटेज के आधार पर आरोपी ओम सिंह पिता गोविंद सिंह चौहान जाति राजपूत उम्र 40 साल निवासी माउखेडा को दिनांक 11.08.21 को गिरफ्तार कर आरोपी की निशांदेही से घटना में चोरी गया मश्रुका आयसर कम्पनी का माडल-380 सिल्वर रंग रजिस्ट्रेशन नम्बर एमपी14एसी5958 कीमती 3,00,000 रुपये  आरोपी के खेत ग्राम माउखेडा से 24 घंटो के अंदर जप्त किया। प्रकरण में अन्य 02 आरोपियों की तलाश जारी है।    

गिरफ्तारशुदा आरोपी का नाम :- 

01. ओमसिंह पिता गोविन्दसिंह चौहान जाति राजपूत उम्र 40 साल निवासी ग्राम माउखेड़ा 

फरार आरोपी का नाम 

01. जितेन्द्र पिता नारायण बागरी 2-शांतिलाल पिता भंवरलाल बागरी निवासीगण माउखेड़ा

जप्तशुदा मश्रुका :- एक स्वराज कंपनी का आयशर ट्रेक्टर मॉडल-380 सिल्वर रंग, रजिस्ट्रेशन नंबर एमपी14एसी5958 कीमती 3,00,000 रुपये लगभग।

पुलिस टीम :- उक्त कार्यवाही में निरी0 दिनेश प्रजापति थाना प्रभारी सीतामऊ, उनि सतेन्द्र सैनी, प्र0आर0 चालक 207 वीरेन्द्रसिंह, आर0 702 विजयसिंह, आर0 310 विक्रमसिंह, आर0 464 रंजीत, आर0 17 नरेन्द्र, आर0 616 पंकज शर्मा, आर0 422 सेराज खान का सराहनीय योगदान रहा ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.