सागर। श्री दिगंबर जैन महासमिति की *राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती शीला जैन डोडिया* ने कहा कि यह संगठन देव शास्त्र गुरु के प्रति समर्पित है और इस संगठन का उद्देश्य यह है कि 18 वर्ष से ऊपर की बालिकाओं और बहुओं को हमें संस्कारित करना है इससे भविष्य में दोनों परिवारों में संस्कारों की कमी नहीं होगी। भाग्योदय तीर्थ परिसर में महासमिति के शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सागर संभाग में सैकड़ों महिलाएं समिति के लिए कार्य कर रही हैं 27 वर्षों से यह समिति कार्य कर रही है देश के आधे से ज्यादा राज्यों में समिति की शाखाएं हैं संस्थाएं तो अनेक हैं मंडल भी है।
परन्तु यह महिला संगठन का ग्रुप है देव शास्त्र गुरु के प्रति समर्पित रहना हैं इसका उद्देश्य है वर्तमान में कई धारणाएं फैलाई जाती हैं जिससे भ्रम की स्थिति होती है लेकिन आचार्य विद्यासागर महाराज का आशीर्वाद हैं उनका कहना है हम सबको धर्म के प्रति हमेशा समर्पित रहना है अपने परिवार को सुरक्षित रखना है तो 18 वर्ष से अधिक की बालिकाएं और बहुओ को संस्कारित करना समिति का उद्देश्य है। टीवी और मोबाइल के कारण बच्चे भ्रमित हो रहे हैं यहां की संभागीय अध्यक्ष संध्या सिंघई राजनीतिक क्षेत्र में हैं यह एक गर्व का विषय है महासमिति के कार्यक्रम में लिपस्टिक का उपयोग वर्जित है ड्रेस कोड कार्यक्रम में हो, हाउजी खेलना वर्जित है क्योंकि यह एक जुआ है। इन सिद्धांतों के कारण हमारी समिति की एक अलग पहचान है।
इस अवसर पर *जैन समाज की गौरव और समिति की संरक्षिका श्रीमती सुशीला अशोक पाटनी* ने कहा कि आज हम सभी यहां बहुए बैठी हैं और हमारा कर्तव्य है कि अपने बच्चों को वह संस्कार दें कि हमेशा वह धर्म ध्यान में जुड़े रहें महासमिति का कार्य राष्ट्रीय स्तर पर है और दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है लगभग 15000 महिलाएं हमारी समिति से जुड़ चुकी हैं समिति की महिलाओं को पार्टी पिकनिक के बजाय समाज के कार्यों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए जिससे बहुओं को सीखने का मौका मिले। *संभागीय अध्यक्ष श्रीमती संध्या चक्रेश सिंघई* ने कहा कि सागर की इकाई देश में सबसे ज्यादा क्रियाशील है और आने वाले दिनों में राष्ट्रीय पदाधिकारियों के निर्देशों का पालन कर उसे और आगे ले जाने में महती भूमिका अदा करेगी कार्यक्रम का संचालन श्रीमती निधि जैन ने किया इस अवसर पर रेखा अहिंसा, रूपाली जैन, रश्मि जैन, मोना जैन, नेहा जैन, जूली जैन, संध्या जैन, सुषमा जैन, डिंपल जैन ,रूपाली जैन, मीना, साक्षी, खुशबू,शालिनी, सीमा, मनीषा, अर्चना, स्मृति, ज्योति,नीता,मधु, शशि, कीर्ति, ऋतु, सविता रानू, सुनीता, सुषमा संध्या शीलमणि शोभना,माया, मंजू, लता, श्वेता, रिमी, ममता, कुमुद, आशा, कांता, नीतू, संगीता, सहित बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित थी *कार्यक्रम की शुरुआत में मंगलाचरण श्रीमती रानू जैन कर्रापुर ने किया।