Type Here to Get Search Results !

15 अगस्त से 19 अगस्त के बीच होने वाली ग्राम सभाओं में हो हमारा विंध्य हमें लौटा दो का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित:- नारायण त्रिपाठी



विंध्य।  मैहर विधायक नारायण त्रिपाठी ने अपना बयान जारी कर समस्त विंध्य के तमाम सरपंचो जनप्रतिनिधियो से 15 अगस्त से 19 अगस्त के बीच होने वाली ग्राम सभाओं में हमारा विंध्य हमें लौटा दो का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित करा एक कॉपी सरकार को और एक कॉपी स्वयं विधायक नारायण त्रिपाठी को भेजे जाने की अपील व प्रार्थना की है। विधायक त्रिपाठी ने जारी बयान में कहा कि यह हमारी लड़ाई अपनों के भविष्य को सवारने संरक्षित किये जाने की है और महज दो चार वर्षो की लड़ाई है अगर हम इस लड़ाई को एकजुट होकर एक संकल्प के साथ लड़ने में सक्षम हो गए तो हमें पीढ़िया याद रखेंगी। उन्होंने कहा कि इस लड़ाई में कोई नेता सामने नहीं आएगा क्योकि उन्हें अपना राजनैतिक भविष्य देखना है उन्हें अपनी टिकट बचानी है उन्हें अपना दल देखना है उन्हें अपना धंधा व्यपार देखना है इसलिए जनहित का भले ही यह इतना बड़ा मुद्दा है बाबजूद इसके सबकी बोलती बंद है। 

मैहर विधायक ने कहा कि यह लड़ाई हमारे युवाओ को व्यापारी भाइयो को किसान भाइयो को,छात्रो को स्वयं लड़नी पड़ेगी क्योकि भविष्य हमारा है सवाल हमारे अपनों के भविष्य का है। विधायक ने कहा बंद मुट्ठी लाख की इसलिए सारे आपसी दुराभाव भूलकर विंध्य के पुनर्निर्माण में एकजुट हो जाइये हमारा विंध्य प्राकृतिक सम्पदाओं से भरा पड़ा है हम इसे स्वयं में समृद्ध और सक्षम बना सकते है बस वक्त की नजाकत को पहचान कुछ दिनों के संघर्ष से यह संभव है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.