Type Here to Get Search Results !

सीएम हेल्पलाइन शिकायतो की अनदेखी ,,135 शिकायतेंउच्च स्तर तक पहुंची

कलेक्टर ने  18 अधिकारियों व कर्मचारियों सहित 1 एसडीएम, 1 तहसीलदार एवं 6 नायब तहसीलदार को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया

मंदसौर। कलेक्टर श्री मनोज पुष्प ने जिले के 18 अधिकारियों व कर्मचारियों को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया है। जिसमें श्री अनिल पाटीदार सहायक यंत्री उर्जा विभाग, श्री अमित चौरसिया सहायक यंत्री उर्जा विभाग, श्री एमएस ठाकुर मुख्‍यकार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत मल्‍हारगढ, श्री गोविन्‍द पोरवाल मुख्‍य नगरपालिका अधिकारी नगर परिषद, डा. दिनेश कुमार शर्मा सीविल सर्जन जिला चिकित्‍सालय मंदसौर, डा. अरविन्‍द चौहान विकासखण्‍ड चिकित्‍सा अधिकारी स्‍वास्‍थय विभाग मंदसौर, डा. कन्‍हैयालाल राठौर सीएमएचओ जिला मंदसौर, श्री संदीप दुबे कार्यपालन यंत्री लोक स्‍वास्‍थय यांत्रिकी मंदसौर, श्री नारायण नांदेडा तहसीलदार तहसील मदसौर ग्रामीण, श्री पीसीवर्मा मुख्‍यकार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत मंदसौर, श्री बिहारी सिंह अनुविभागीय अधिकारी राजस्‍व अनुभाग मंदसौर, श्री मुकेश सोनी तहसीलदार तहसील मंदसौर नगर, श्री श्‍याम सोने कनिष्‍ठ यंत्री उर्जा विभाग मंदसौर, श्री कमलेश शकवार निरीक्षक पिछडा वर्ग एवं अल्‍पसंख्‍यक विभाग, श्री आदित्‍य सोनी कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग मंदसौर, श्री गोर्वधन लाल मालवीय मुख्‍यकार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सीतामउ, श्री टीनू डाबर खनिज निरीक्षक खनिज विभाग मंदसौर एवं श्री हिमांशु अहाके कनिष्‍ठ यंत्री उर्जा विभाग मंदसोर है। इनके द्वारा सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों का समाधान नहीं किया गया। साथ ही शिकायतें नहीं देखने के कारण 135 शिकायतें उच्च लेवल पर पहुंची। 135 शिकायतें इस तरह की शिकायतें हैं, जिनको देखा ही नहीं गया। जिस कारण यह शिकायतें उच्च स्तर पर पहुंची। 

1 एसडीएम, 1 तहसीलदार एवं 6 नायब तहसीलदार को कारण बताओ सूचना पत्र जारी

इसके साथ ही कलेक्टर ने म.प्र. रेवेन्यू् केस मैनेजमेंट सिस्टीम के प्रकरणों के निराकरण की प्रगति असंतोषजनक होने के कारण 1 एसडीएम, 1 तहसीलदार एवं 6 नायब तहसीलदार को कारण बताओं सूचना पत्र जारी किया। जिसमें श्री वैभव जैन नायब तहसीलदार कयामपुर, सुश्री टीना मालवीय नायब तहसीलदार सीतामउ, श्रीमति दिपिका परमार नायब तहसीलदार दलौदा वृत्‍त निम्‍बोद, श्री प्रेमशंकर पटेल टप्‍पा तहसीलदार सीतामउ, श्री संदीप शिवा अनुविभागीय अधिकारी राजस्‍व अनुभाग सीतामउ, श्री मनोज कुमार शर्मा नायब तहसीलदार मल्‍हारगढ, श्री गिरीश सुर्यवंशी नायब तहसीलदार सुवासरा एवं श्रीमति वंदना हरित तहसीलदार मल्‍हारगढ है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.