Type Here to Get Search Results !

भोपाल के अशोका गार्डन थाना प्रभारी आलोक श्रीवास्तव सहित 11 अफसरों को मिलेगा एचएम मैडल

बेहतर विवेचना के साथ ही रिकार्ड समय में चालान पेश करके अपराधियों को उम्रकैद और मौत की सजा दिलवाई

भोपाल। नाबालिग से बलात्कार के बाद हत्या के अंधे मामले का खुलासा करने के साथ ही गहन छानबीन करके अदालत से अपराधी को मौत की सजा दिलवाने वाले टीआई आलोक श्रीवास्तव सहित प्रदेश के दस अन्य पुलिस अधिकारियों को भी बेहतर विवेचना के लिए स्वतंत्रता दिवस पर केंद्रीय गृह मंत्री पदक से नवाजा जाएगा।  

ज्ञात हो कि केंद्रीय गृहमंत्री का पदक अपराधों की बेहतर विवेचना करके अपराधियों को सजा दिलाने वाले थाना स्तर या विशेष टीम के पुलिस अधिकारियों को दिया जाता है। इस साल यह पदक पाने वालों में आकांक्षा सहारे उपनिरीक्षक थाना डूंडा सिवनी, जिला सिवनी, सुनील लाटा टीआई आमला, बैतूल, जितेंद्र सिंह भास्कर टीआई खंडवा वर्तमान उज्जैन, आरती धुर्वे उपनिरीक्षक कोतवाली, मंडला, रेवल सिंह बरडे टीआई माणक चौक रतलाम हाल थाना बाजना, सुश्री रामप्यारी धुर्वे उपनिरीक्षक बम्हनी, मंडला, सुश्री अंजू शर्मा उपनिरीक्षक खंडवा। 

इसलिए मिलेगा एचएम मैडल

  • आलोक श्रीवास्तव तत्कालीन टीआई कमला नगर वर्तमान थाना अशोका गार्डन-वर्ष 2019 में 9 वर्षीय बालिका का अपहरण, बलात्कार और हत्या के आरोपी को ढूंढ निकाला। अकाट्य साक्ष्य सहित विवेचना के चलते अपराधी को मृत्युदंड की सजा मिला।
  • उमेश प्रताप सिंह थाना प्रभारी लंधाडोल सिंगरौली-वर्ष 2018 में डेढ़ वर्षीय नातिन को कुंए में फेंक कर डुबाकर मार डालने वाली आरोपी महिला पानपति विश्वकर्मा को मृत्युदंड की सजा दिलवाई।
  • आकांक्षा सहारे उपनिरीक्षक डूंडासिवनी, सिवनी-कोतवाली के तहत 5 वर्षीय बालिका से बलात्संग और मारपीट के मामले में सिर्फ 19 दिन में ही चालान पेश किया। बेहतर विवेचना से अपराधी को उम्रकैद की सजा मिली। 
  • अनिमेष द्विवेदी टीआई चोरहटा/ गोविंदगढ़, रीवा-वर्ष 2019 में दो वर्ष की बालिका के साथ बलात्कार के मामले में रिकॉर्ड तीन दिनों में विवेचना करके चालान पेश किया। अपराधी को तिहरा आजीवन कारावास की सजा मिली।
  • अभय नेमा टीआई महू, इंदौर-वर्ष 2019 में 4 वर्ष की बालिका के साथ बलात्संग करके हत्या के मामले में 13 दिन में विवेचना पूरी करके चालान पेश किया। अपराधी को 20 साल कठोर कारावास की सजा मिली। 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.