मुंबई। दूसरी बार मां बनने जा रहीं करीना कपूर की डिलीवरी फरवरी में होगी। इस बात की पुष्टि करीना के पति और अभिनेता सैफ अली खान ने एक इंटरव्यू में की। इससे पहले कई रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा था कि करीना की डिलीवरी मार्च में होगी। फिल्मफेयर से बातचीत में सैफ ने कहा कि फरवरी की शुरुआत में करीना की डिलीवरी हो जाएगी। उनके मुताबिक, वे और करीना आने वाले नन्हे मेहमान को लेकर काफी चिल्डआउट हैं। बकौल सैफ, "पिछले कुछ महीने से सबकुछ शांति से चल रहा है। मैं कभी-कभी सोचता हूं कि अचानक से बेबी आएगा और मुझे कहेगा 'हाय', फिर मैं उससे पूछूंगा क्या? कहां से। हम इसे लेकर बहुत कैजुअल हैं, साथ ही एक्साइटेड भी हैं।" इस दौरान सैफ ने यह भी कहा कि दूसरे बच्चे का होना बहुत बड़ी जिम्मेदारी है। उनके मुताबिक, इसे लेकर वे कुछ हद तक डरे हुए हैं। लेकिन यह डर उस एक्साइटमेंट के आगे कुछ नहीं है, जो घर में बच्चों की दौड़ को लेकर है। सैफ और करीना ने 16 अक्टूबर 2012 को मुंबई में शादी की थी। 20 दिसंबर 2016 को उनके बेटे तैमूर अली खान का जन्म हुआ। 12 अगस्त 2020 को सारा अली खान (सैफ और उनकी पहली पत्नी अमृता सिंह की बेटी) के 25वें जन्मदिन पर सैफ-करीना ने ऐलान किया था कि वे दूसरी बार पैरेंट्स बनने जा रहे हैं।
फरवरी में होगी करीना कपूर की दूसरी डिलीवरी
जनवरी 28, 2021
0