भोपाल। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज निवास सभाकक्ष में गुरु गोविंद सिंह जी की जयंती पर नमन किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने गुरु गोविंद सिंह जी का स्मरण करते हुए उनकी तस्वीर पर पुष्प अर्पित किये। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री चौहान ने गुरु गोविंद सिंह जी द्वारा भारतीय संस्कृति के संरक्षण और बाहरी हमलावरों से जीवन भर किए गए संघर्ष एवं उनके द्वारा दिये गये बलिदान का स्मरण भी किया। इस अवसर पर सांसद श्री उदय प्रताप सिंह और पूर्व मंत्री श्री ओम प्रकाश धुर्वे भी उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री चौहान द्वारा गुरु गोविंद सिंह जी को नमन
जनवरी 20, 2021
0
Tags