मुंबई। एक्टर वरुण धवन और नताशा दलाल रविवार (24 जनवरी) को यानी आज एक दूसरे के हो जाएंगे। दोनों अलीबाग के शानदार रिजॉर्ट 'द मेंशन हाउस' में 7 फेरे लेकर शादी के बंधन में बंधेंगे। रस्में करवाने के लिए पंडित जी भी रिजॉर्ट पहुंच चुके हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, शाम तक वरुण-नताशा के फेरे हो जाएंगे। निवार को वरुण-नताशा की मेहंदी, संगीत जैसी शादी की अलग-अलग रस्में हो चुकी हैं। खबरों के मुताबिक, वरुण-नताशा की मेहंदी सेरेमनी के लिए मशहूर मेहंदी आर्टिस्ट वीना नागदा को बुलाया गया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, वरुण-नताशा की ग्रैंड संगीत सेरेमनी को करण जौहर ने होस्ट किया था। इस संगीत सेरेमनी में आलिया भट्ट, जाह्नवी कपूर, अर्जुन कपूर और अन्य कई लोगों ने डांस परफॉर्मेंस दी। दूल्हा-दुल्हन वरुण-नताशा ने भी एक रोमांटिक गाने पर स्पेशल डांस परफॉर्मेंस दिया था।
अलीबाग के 'द मेंशन हाउस' में आज वरुण-नताशा की शादी
जनवरी 24, 2021
0