नई दिल्ली। टीम इंडिया की गाबा टेस्ट में जीत की कहानी अब तक उन सितारों की जुबानी सामने आई जो मैच के आखिरी लम्हों में ड्रेसिंग रूम में बैठे थे। अब उस खिलाड़ी ने आखिरी 30 मिनट की रणनीति का खुलासा किया है जो खुद क्रीज पर मौजूद होकर ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की धुलाई कर रहा था। गाबा टेस्ट में मिली जीत के हीरो रहे ऋषभ पंत ने एक इंटरव्यू में बताया कि जब आखिरी 8 ओवर में जीत के लिए 50 रन बनाने थे तो उनकी वॉशिंगटन सुंदर से क्या बात हुई। पंत ने बताया, 'मैंने सुंदर से कहा-अब तेज गति से रन बनाने की जरूरत है। तुम टिक कर खेलो, मैं शॉट मारता हूं। लेकिन, सुंदर इसके लिए राजी नहीं हुए। उन्होंने मुझसे कहा-तुम्हारा आखिर तक क्रीज पर रहना जरूरी है। तुम संभल कर खेलो, मैं अटैक करता हूं।' सुंदर ने ऐसा ही किया। भारतीय पारी के 93वें ओवर में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज पैट कमिंस की गेंद पर एक छक्का और एक चौका जमा दिया। इस ओवर में कुल 11 रन बने। 92 ओवर के बाद भारत को 48 गेंद पर 50 रनों की जरूरत थी। लेकिन, 93वें ओवर के बाद समीकरण भारत के पक्ष में आ गया। अब भारत को 42 गेंदों पर 39 रनों की जरूरत रह गई थी।