चेन्नई। भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या परिवार के साथ चेन्नई पहुंच गए हैं। यहां टीम इंडिया को इंग्लैंड के साथ 4 टेस्ट की सीरीज का पहला मैच 5 फरवरी से खेलना है। हार्दिक ने बेटे अगस्त्या के साथ वाली फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की। अगस्त्या पहली बार फ्लाइट में बैठा है। यह बात हार्दिक ने खुद बताई है। उन्होंने कैप्शन में लिखा- मेरे बेटे की यह पहली फ्लाइट है। हार्दिक पिछले साल अगस्त के तीसरे हफ्ते में IPL के लिए UAE पहुंचे थे। इसके बाद वे वहीं से ऑस्ट्रेलिया दौरे पर चले गए थे। यहां उन्होंने वनडे और टी-20 सीरीज खेली थी। इसके बाद करीब 4 महीने बाद दिसंबर में घर लौटे थे और अपने बेटे से मिले थे। हार्दिक ने IPL में अपनी टीम मुंबई इंडियंस को चैम्पियन बनाया। इसके बाद टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज 2-1 से जिताई। हालांकि, वनडे सीरीज में टीम को हार मिली।