भोपाल। वन मंत्री कुंवर विजय शाह ने गणतंत्र दिवस के मौके पर प्रदेश के नागरिकों को हार्दिक शुभकामनाएँ दी हैं। कुंवर शाह ने शुभकामना संदेश में कहा है कि गण और तन्त्र के मध्य बेहतर समन्वय, संवाद और सहयोग का जीवंत उदाहरण है हमारा मध्यप्रदेश। वन मंत्री ने कहा है कि भारत के हृदय-स्थल मध्यप्रदेश प्राकृतिक संसाधनों की प्रचुरता विशेषकर वन एवं वन्य प्राणियों की विविधता के लिए जाना जाता है। उन्होंने वनों की सुरक्षा और उनके संवर्धन के लिए नागरिकों से सक्रिय सहयोग का आव्हान भी किया।
वन मंत्री कुंवर शाह ने दीं गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएँ
जनवरी 24, 2021
0
Tags